कौशल रथ- स्किल आॅन व्हील्स् युवाओं को करेगी जागरूक : जिले में 31 अगस्त तक भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित
गरियाबंद 21 अगस्त 2018
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत अंतर्गत युवाओं को कौशल विकास मिशन के संबंध में एवं वर्तमान संदर्भ में कौशल की आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्रदान करने कौशल रथ जिले में 31 अगस्त तक प्रत्येक विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करेगी। उक्त अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु लक्ष्यित समूह (औपचारिक शिक्षा से वंचित, स्कूल महाविद्यालय के ड्राप आउट आर्थिक रूप से कमजोर हुए युवा तथा साथ ही कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक इत्यादि ) के एकत्रीकरण एवं पंजीयन हेतु रोजगार सहायक, साक्षरता- प्रेरक, ग्राम सचिव,कोटवार, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं इत्यादि की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। जारी रूट चार्ट के अनुसार 20 अगस्त को गरियाबंद, पारागांव, आमदी और सढ़ौली में कौशल रथ पहुंची थी । आज 21 अगस्त को गरियाबंद एवं छुरा विकासखण्ड के ग्राम मजरकट्टा, मालगांव, बारूका, पोंड़ एवं पांडुका में कौशल रथ का भ्रमण हो रहा है। इसी तरह 22 अगस्त को छुरा एवं फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम कुरूद, पंडरीतराई, रवेली,लोहरसी, तरीघाट, सहसपुर,टेका, मुडतराई में पहुंचेगी , 23 अगस्त को फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम कोपरा, तर्रा, सुरसाबांधा, धुमा, लाफेंदी, देवरी, कौंदकेरा, भैसातरा, बेलटुकरी, सेम्हरतरा, 24 अगस्त को फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम राजिम,पितईबंद, बकली, अरण्ड, बासिन, बोरसी पहुंचेगी। 25 अगस्त को फिंगेश्वर एवं छुरा विकासखण्ड के ग्राम फिंगेश्वर, परसदाकला, सोरिदखुर्द, अकलवारा, रानीपरतेवा, बोडरबांधा, 26 अगस्त को छुरा विकासखण्ड के ग्राम छुरा, कोसमबुडा, पिपराही, नवापारा, कोसमी, लोहझर, खडमा, 27 अगस्त को गरियाबंद एवं मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम जोबा, बिन्द्रानवागढ़, धवलपुर, गौरघाट, मैनपुर, 28 अगस्त को मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम तौरेंगा, जुगाड, कोयबा,इंदागांव, धुरवागुड़ी, अमलीपदर, 29 अगस्त को मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम देडुपदर,गुरजीभाटा, कान्डेकेला, गोहरापदर, 30 अगस्त को देवभोग विकासखण्ड के ग्राम गिरसुल, सीनापाली, कैटपदर,बरकानी,घोघर, बुद्धुपारा एवं 31 अगस्त को देवभोग विकासखण्ड के ग्राम देवभोग खुटगांव, गोहेकला, मुंगझर सुपेबेड़ा, झाखरपारा में पहुंचेगी।