India Hindi Newsछत्तीसगढ़

प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा 2018 : मुख्यमंत्री करेंगे धरमजयगढ़ में 201 करोड़ रूपए के कार्यों का लोकार्पण-भमिपूजन

रायपुर.मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह कल 18 सितम्बर को प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के अंतर्गत रायगढ़ जिले के तहसील मुख्यालय धरमजयगढ़ में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे। वे इस अवसर पर 201 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत के 15 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इनमें 191 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से दस कार्यों का शिलान्यास तथा 9 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से पांच कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह आमसभा में 47 हजार 188 हितग्राहियों को 44 करोड़ 66 लाख रुपए की सामग्री और सहायता राशि वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के दौरा कार्यक्रम के अनुसार कल 18 सितम्बर को दोपहर 1.15 बजे रायगढ़ जिले के तहसील मुख्यालय धरमजयगढ़ पहुंचेंगे और आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वे अपरान्ह 3.15 बजे धरमजयगढ़ से बैकुण्ठपुर जिले के ग्राम रनई के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री जिन नये स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास करेंगे। उनमें 71 लाख 99 हजार रुपए की लागत से ग्राम गोलाबुड़ा में सौर सामुदायिक उद्हन सिंचाई के लिए सौर सामुदायिक सिंचाई पंप, 58 लाख 59 हजार रुपए की लागत से ग्राम-भालूमार, पतरापाली एवं बगचबा में नवीन नल-जल प्रदाय योजना, 22 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से पत्थलगांव-कापू मार्ग का उन्नयन, 24 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से घरघोड़ा-बायपास मार्ग का उन्नयन शामिल हैं। इसके अलावा डॉ. सिंह दो करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से धरमजयगढ़ के ग्राम रतनपुर, घरघोड़ा के ग्राम छोटे गुमड़ा और भालूमार में हाई स्कूल भवन और 140 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से धरमजयगढ़-कापू मार्ग के उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री जिन पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उनमें 6 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से धरमजयगढ़ में 5 सीनियर एमआईजी, 10 जूनियर एमआ.ई.जी.एवं 30 ईडब्ल्यूएस भवनों, 47 लाख रूपए की लागत से कोपरनाला स्टापडेम, 30 लाख रूपए की लागत से झिरम नाला स्टाप डेम और 2 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से पुलिस विभाग के 32 आवास गृह का लोकार्पण करेंगे।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button