मुख्यमंत्री ने इन्दौर-जगन्नाथपुरी ट्रेन सेवा के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इन्दौर-जगन्नाथपुरी नई साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के आज हुए शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता को भी इस नयी ट्रेन का लाभ मिलेगा। डॉ. सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल के प्रति आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ के लोगों को अहमदाबाद-जगन्नाथपुरी नियमित एक्सप्रेस के बाद तीर्थ यात्रा के लिए एक नयी साप्ताहिक रेलगाड़ी भी उपलब्ध हो गयी है। इतना ही नहीं बल्कि इस नयी रेलगाड़ी के जरिए छत्तीसगढ़ के लोगों को मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर तक यात्रा के लिए एक वैकल्पिक सुविधा भी मिलने लगेगी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस ने आज रायपुर पहंुची इस नयी यात्री ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर जगन्नाथपुरी के लिए रवाना किया। यह साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को चलेगी। इसका औपचारिक परिचालन 22 मई को इन्दौर से और बुधवार 23 मई को जगन्नाथपुरी से शुरू होगा। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर और राजधानी रायपुर से होकर चलेगी।