India Hindi Newsछत्तीसगढ़

राज्य में जागरूकता लाकर यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है: गृहमंत्री श्री पैकरा

रायपुर. गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के नौ दिवसीय फ्रांस, स्वीट्जरलेंड एवं जर्मनी प्रवास के बाद छत्तीसगढ़ लौटने पर कल रात्रि माना विमानतल पर जोरदार स्वागत किया गया।
श्री पैकरा 30 जुलाई को मुम्बई से पेरिस (फ्रांस) के लिए रवाना हुए थे। वहां से स्वीट्जरलेंड और जर्मनी देशों की यात्रा के बाद दिल्ली होकर कल रात रायपुर पहुंचे। आज अपने निवास पर श्री पैकरा ने बताया कि यूरोप के देशों में पेरिस (फ्रांस) में स्वच्छता का महत्वपूर्ण स्थान है। वहां के लोग पर्यावरण को बचाये रखने के लिये आगे बढ़कर समर्पित दिखाई देते हैं। उन्होंने बताया कि यूरोप के इन देशों के प्रवास के दौरान यह देखने को मिला कि सड़कों पर अधिकांश लोग साइकिल चलाते हैं और यातायात नियमों का सही ढंग से पालन करते हैं। वहां के आम नागरिकों के भीतर अनुशासन की व्यापक भावना है। इन देशों की यातायात व्यवस्था अनुकरणीय है। आम नागरिकों के अनुशासनबद्ध रहने के कारण पुलिस की जिम्मेदारी अपने आप सरल हो जाती है।
श्री पैकरा ने कहा छत्तीसगढ़ में भी आम नागरिकों में जागरूकता लाकर और यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराकर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ किया जा सकता है और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। श्री पैकरा ने कहा यूरोप के अधिकांश देशों में पर्यटन काफी मजबूत है। पर्यटन स्थलों पर भी वहां के नागरिकों का व्यवहार पर्यटकों के प्रति काफी सराहनीय है। श्री पैकरा के माना विमानतल आगमन पर सरगुजा क्षेत्र सहित राजधानी के गणमान्य नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया।

Related Articles

One Comment

  1. Thank you great posting about essential oil. Hello Administ . Metropol Halı Karaca Halı Öztekin ve Selçuklu Halı Cami Halısı ve Cami Halıları Türkiye’nin En Büyük Cami Halısı Fabrikasıyız…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button