रायपुर. राजभवन में आज सुबह यहां छह दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। इसका आयोजन 11 जून से 16 जून तक किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने कहा कि राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन की प्रेरणा से राजभवन में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन आज हो रहा है। इन छह दिनों में राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रशिक्षकों ने योग के विभिन्न क्रियाओं की जानकारी और प्रशिक्षण दिया। निश्चित ही इस शिविर से हम सब लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि योग को हमारे जीवन का अंग बनाएं। प्रतिदिन योग करने से जीवन में नियमितता आती है और हम स्वस्थ रहते हैं। यदि देश का प्रत्येक नागरिक फिट रहेगा तो ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ की अवधारणा फलीभूत होगी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्देश्य को हम पूर्ण कर पाएंगे। साथ ही देश को प्रगति के शिखर पर ले जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में राजभवन के नियंत्रक श्री एस.के. अग्रवाल ने आभार प्रकट किया। शिविर में प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रशिक्षक श्री ए. के. साहू ने दिया। इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री एन.के. चन्द्रवंशी सहित राजभवन सचिवालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।