रविवार को बन रहा है खास राजयोग, जानिए कैसी रहेगा आपका, आज का राशिफल
नमस्कार पंडित पीएस. त्रिपाठी जी विशेष राशिफल सितारे हमारे में आपका स्वागत है… आज हम बात करेंगे आज के पंचाग की… व्रत त्योहार की…साथ ही आप का राशिफल भी बतायेंगे…आज का पंचांग-दिनांक 10.11.2019, शुभ संवत 2076 शक 1941 …सूर्य दक्षिणायन का …कार्तिक मास शुक्ल पक्ष.त्रयोदशी तिथि.. दोपहर 04 बजकर 33 मिनट तक … रविवार…. रेवती नक्षत्र.. शाम को 05 बजकर 19 मिनट तक … आज चन्द्रमा … मेीन राशि में… आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 59 मिनट से 05 बजकर 22 मिनट तक होगा …
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि-लगातार भ्रमण करने का योग है…घरेलू या मित्रों के साथ मार्केट जाने का प्लान….पड़ोसियों के साथ मुलाकात होगा…चोट की संभावना…उपाय करें तो लाभ होगा- 1.प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें….. 2. गुड़.. गेहू…का दान करें..3.आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें… वृषभ राशि -अवकाष का उपभोग करेंगे…करीबी से धोखा….सर्दी या कफ की षिकायत…..शांति के लिए -1. उॅ नमः शिवाय का जाप करें… 2.दूध, चावल का दान करें… 3. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…4.रूद्राभिषेक करें…
मिथुन राशि-अनुषासनहीनता के कारण पारिवारिक तनाव… संतान को लेकर मानसिक कष्ट…. मंगल के दोषों को दूर करने के लिए – 1.ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें… 2.हनुमानजी की उपासना करें.. 3.मसूर की दाल, गुड दान करें.. कर्क राशि-उलझन के बावजूद कार्य हो जायेगा, धैर्य रखें… कोइ प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना…गोपनीयता का ध्यान रखें…. शारीरिक कष्ट…गुरू से संबंधित निम्न उपाय के लिए -1.ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें… 2.पीली वस्तुओं का दान करें… 3.गुरूजनों का आर्शीवाद लें..
सिंह राशि-आर्थिक स्थिति सुधरने के योग….पारिवारिक जीवन में शांति रहेगी… पक्षपात ना करें…स्लीपडिस्क से कष्ट संभव…उपाय करने चाहिए -1.ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें… 2.महामाया के दर्शन करें… 3.चावल, दूध, दही का दान करें… कन्या राशि-किसी कागजात पर हस्ताक्षर से पूर्व सावधानी बरतें… कानूनी विवाद से बचें… बहुत भरोस पर कार्य ना करें…. निम्न उपाय आजमायें-1.‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. 2.भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, 3.उड़द या तिल दान करें,
तुला राशि-आवास से संबंधित समस्या पर कार्य करेंगे…. प्रयास से समाधान भी प्राप्त कर लेंगे…. आज का दिन अपेक्षाकृत बेहतर होगा……. निवृत्ति के लिए -1. उॅ नमः शिवाय का जाप करें… 2. दूध, चावल का दान करें… 3.श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें… 4.रूद्राभिषेक करें… वृश्चिक राशि-व्यवसाय में आज दिन लाभप्रद होगा… वैवाहिक रिष्तों के प्रस्ताव प्राप्त होंगे…. कोई बड़ा निर्णय लेना चाहिए… उपाय करें- 1.प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें….. 2.गुड़.. गेहू…का दान करें.. 3.आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…
धनु राशि-पूर्वान्ह का समय स्वास्थ्य हेतु ठीक नहीं जायेगा… समय पर इलाज लेना चाहिए…. नाकारात्मक विचारों से बचें…उचित प्रयास करें… मंगल के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – 1.ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें… 2.हनुमानजी की उपासना करें.. 3.मसूर की दाल, गुड दान करें.. मकर राशि – मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा… अनावष्यक खर्च हो सकता है… विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं होगा… आपके कोटेषन का गलत उपयोग हो सकता है, बोलने में सावधानी रखें… बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – 1.ऊॅ गु गुरूवे नमः का जाप करें… 2.पीली वस्तुओं का दान करें…3.गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

कुंभ राशि -कार्यकुषलता बढ़ेगी…नयी विद्या सिखने को प्राप्त होगा…पारिवारिक सदस्य को चिकित्सा की आवष्यकता हो सकती है….उपाय करें….1.ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…2.मां महामाया के दर्शन करें…3.चावल, दूध, दही का दान करें… मीन राशि-आज सुबह से ही सुस्ती और थकान होगी….मन अषांत हो सकता है…वाणी पर संयम रखें…शांति के लिए – 1.‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.2.भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, 3.उड़द या तिल दान करें,