आज सावन सोमवार का महासंयोग, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
आज का पंचांग पंडित पीएस त्रिपाठी
दिनांक 12.08.2019, शुभ संवत 2076 शक 1941 .., सूर्य दक्षिणायन का …श्रावण मास शुक्ल पक्ष…. द्धादशी तिथि… दोपहर को 12 बजकर 50 मिनट तक …सोमवार… पूर्वा आषाढ़ नक्षत्र.. रात्रि को 04 बजकर 16 मिनट तक … आज चन्द्रमा …धनु राशि में… आज का राहुकाल दिन को 07 बजकर 19 मिनट से 08 बजकर 55 मिनट तक होगा …
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि-छोटे छोटे कार्य में लापरवाही नुकसान दे सकती है..किसी की शिकायत नजरअंदाज ना करें..पार्टी करने से स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है..उपाय करें -ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें..चावल का दान करें..वृषभ राशि-शेयर में धन ना लगायें अचानक हानि की संभावना..प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना..छुट्टियों स्वीकृत ना होने से परेशान हो सकते हैं..बचाव के लिए-ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..दवाईयों का दान करें.. मिथुन राशि-बिजनेस लेनदारी रूक सकती है..आर्थिक स्थिति में दोतरफा परेशानी होगी..जॉब बदलने के प्रयास में सफलता नहीं मिलने से असंतोष होगा ..उपाय-ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें..वृद्ध की सहायता करें..कर्क राशि-गुस्सा आवेश पर काबू रखें..नए अनुबंध नहीं करें..आर्थिक वृद्धि के प्रयास निष्फल होंगे..उपाय आजमायें-ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें..गाय को केला खिलाएं ..
सिंह राशि-परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा..दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा..वर्तमान कार्य मनमाफिक नहीं होने से भी तनाव..उपाय-काले तिल का दान करें..शनि के मंत्रों का जाप करें..कन्या राशि-तर्क शक्ति उत्तम..वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे..अनिद्रा तथा तनाव..उपाय-ऊॅ बुधाय नमः का जाप करें..गणपतिजी की आराधना करें..गरीबों को नित्य एक कप मूंग का दान करें..तुला राशि-अध्ययन में एकाग्रता और बेहतर समझ आपके लिए सफलता का रास्ता खोलेगी..लोगों के काम आना सुखद होगा..स्वयं के कार्य में विलंब..उपाय-ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें..मीठे पीले खाद्य पदार्थ का दान करें.. वृश्चिक राशि-आज स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है..कार्य में सकारात्मक बदलाव के संकेत..परिवार का सहयोग प्राप्त होगा..उपाय करें तो लाभ होगा- ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..धनु राशि-आज आत्मबल कमजोर हो सकता है..किसी विशेष कार्य में अनुभवहीनता के कारण कष्ट..अपने सीनियर की सलाह लें..उपाय करें-ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें..पौधे का दान करें..मकर राशि-वाहन सावधानी से चलाएं..भाइयों से खटपट हो सकती है..आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी..उपाय-गुड़ गेहू का दान करें..भगवती गायत्री की आराधना करें.
कुंभ राशि -छोटी सी लापरवाही भी परेशानी का सबब बन सकती है..कुछ आवश्यक कार्य भूलने से पूर्व तत्काल उस कार्य में निपटायें..स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट..उपाय-ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..रूद्धाभिषेक करें..मीन राशि-आवश्यक कार्य को लेकर तनाव..अनुशासनहीनता असफलता का कारण..दोस्ती यारी को नियंत्रित करें..उपाय-ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..तिल का दान करें.