रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बुधवार रात अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने अजीत जोगी को रेस्ट करने की सलाह दी है। डॉक्टरों के मुताबिक जोगी को पीठ में काफी दर्द है।
– पूर्व मुख्यमंत्री जोगी के निजी चिकित्सक डॉ. रमन जोगी जी के हवाले से मिली जानकारी पर जारी बयान में कहा गया है कि जनता कांग्रेस सुप्रीमो को पीठ में दर्द होने की वजह से तकलीफ थी। जिसका सफल इलाज राजधानी के एक निजी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया।
– हालांकि अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डाक्टरों ने उन्हें तीन दिनों तक बेड रेस्ट करने के लिए कहा है। चुनावी रैली को देखते हुए जोगी भी काेई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में उनकी बिगड़ी तबीयत आगे के कार्यक्रम में दिक्कत खड़ी कर सकती है।