देवी पुराण में नवरात्र में भगवती के आगमन व प्रस्थान के लिए वार अनुसार वाहन बताए गए हैं।
शारदीय नवरात्रि 2018 की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो रही है वहीं दुर्गा विसर्जन शुक्रवार को 19 अक्टूबर को होगा ये नवराति इस बार अति शुभदायी है।इस बार कलश स्थापना के दिन बुधवार पड़ रहा है जिसका मतलब है कि मां दुर्गा की सवारी नाव होगी इस बार के नवरात्रि भक्तों के लिए शुभ अवसर लेकर आ रही है।
बताया जा रहा है कि इस साल रत्न जड़ित नौका पर मां भक्तों के घर प्रवेश करेंगी कहा जाता है जिस साल मां दुर्गा नाव पर सवार होती हैं उस साल खूब बारिश होती है।
इसका सीधा अर्थ यह है कि नाव के लिए पानी की आवश्यकता होती है और मां अपने साथ धरती पर पानी भी लाती है इस साल के नवरात्रि किसानों के लिए खूब शुभ रहेंगे उनकी कृषि खूब फलेगी फूलेगी।