सलमान खान बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों में से 1 है सलमान खान को कौन नही जानता वो किसी पहचान के मोहताज नही है. सलमान खान 80 से ज़्यादा फिल्मो में काम करचुके है जबकि कई फिल्मों में मेहमान कलाकार की भी भूमिका निभाई है. इनका जन्म 27 दिसम्बर 1965 को हुआ।सलमान खान ने फ़िल्मी कैरियर 1988 से शरू किया और उनकी पहली फ़िल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ थी, इसके बाद 1989 में मैन प्यार किया में लीड रोल निभाया. सलमान खान के फैन्स की तादाद बहुत ज़्यादा है.
सलमान खान ने 1 से बढ़ कर 1 हिट फिल्में दी. इसके साथ ही साथ सलमान खान ने छोटे पर्दे पर भी काम किया उनका शो बिगबॉस काफी हिट है और दर्शको को हर सीज़न का इन्तेज़ार रहता है।बच्चे और बड़े सब सलमान के ज़बरदस्त फैन हैं।सभी को इनकी फिल्मो का इंतेज़ार रहता है।सलमान खान 1 मशहूर अभिनेता होने के साथ साथ दिल के भी बहुत अच्छे है वह लोगो की मदद करने से कभी पीछे नही हटते.
सलमान खान 52 साल के होगये है लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नही की।ऐसा नही है कि सलमान को कोई लड़की नही मिली या उनकी कोई गर्लफ़्रेंड नही थी।सलमान खान की बहुत सारी गर्लफ़्रेंड थी और कितनो के साथ उनकी शादी होने की चर्चा भी थी लेकिन अभी तक सलमान ने शादी नही की।हर कोई ये जानना चाहता है कि सलमान ने अभी तक शादी क्यो नही की? संगीत बिजलानी,सोमी अली और बहुत सी लड़कियों के साथ सलमान की शादियों की चर्चा हुई पर अब तक सलमान की शादी नही हुई.
सलमान खान के ऐश्वर्या के साथ भी अफेयर की चर्चा जोरों पे थी, सलमान खान के साथ जिस जोड़ी को सबसे ज़्यादा सराहा गया और फैन्स भी चाहते है दोनों की शादी हो जाए. वह जोड़ी है सलमान और कैटरीना कैफ की, हर कोई चाहता है इन दोनो की शादी हो जाए,अगर सलमान और कैटरीना की शादी हो जाती है तो सलमान खान को 1 खूबसूरत साली मिलेगी इसाबेल कैफ. इसाबेल कैफ को जिम के बाहर देखा गया इसाबेल कैफ भी बॉलीवुड में इंट्री करने की तैयारी कर रही हैं. इसाबेल कैफ भी कैटरीना कैफ की तरह खूबसूरत है, हर किसी को सलमान की शादी का इन्तेज़ार है देखिये वह दिन कब आता है सलमान जब अपनी दुल्हनिया ले आयंगे.