दोस्तों अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्लाहि व बरकत दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं काला जादू पर काले जादू की चार निशानियां होती है और कैसे पता किया जाता है कि किसी शख्स पर जादू है या नहीं दोस्तों कुछ लोग दुनिया में ऐसे भी होते हैं कि उनके ऊपर काला जादू नहीं होता है लेकिन उनको अगर किसी ने बता दिया हो कि आपके ऊपर जादू है तो वह शख्स उस बात को हक और सच मान लेता है लेकिन असल में उस पर कोई जादू नहीं रहता है.
तो आइए दोस्तों आपको बताते हैं कि कौन सा तरीका होता है जिससे यह पता चलता है कि किसी इंसान पर जादू है या नहीं दोस्तों आपको बता दें कि जब तक आप के ऊपर कुछ मख्सूस निशानियां जाहिर ना हो तब तक आप किसी के बात पर यकीन ना करें कि आप के ऊपर जादू हो चुका है.

लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी तरकीब बताएंगे जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप के ऊपर जादू है या नहीं इसके साथ-साथ आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके ऊपर जादू करने वाला कौन शख्स है और इसके साथ ही आपके घर में जहां जादू को दफन किया गया है या तावीज़ को दफन किया गया है.
वह सब आपके सामने आ जाएंगे दोस्तों आपको बता दें कि इमाम अबू हनीफा रहमतुल्ला आले के नजदीक जादूगर एक मुर्तद से भी बड़ा मुजरिम है इमाम अबू हनीफा रहमतुल्ला अलैह कहते हैं कि मुर्तद सिर्फ अपनी ज़ात को ही नुकसान पहुंचाता है लेकिन जादूगर पूरी दुनिया में फसाद पैदा करता है.

दोस्तों जादू का इतना बड़ा गुनाह इसलिए है क्योंकि उसमें अल्लाह को छोड़कर शैतान से मदद मांगी जाती है इंसान अल्लाह की बुराइयां कर के शैतान को खुश करता है और कुरान की बेअदबी करता है तब शैतान खुश होकर उसका साथ देता है किसी भी जादू को करने के लिए शैतान से मदद मांगनी पड़ती है इसलिए हमारे नबी ने जादू करने के लिए मना किया है क्योंकि इसमें अल्लाह से नहीं बल्कि शैतान से मदद मांगी जाती है.
ये वजीफा पढ़े: अगर आपको शक है कि किसी ने आपके ऊपर काला जादू करवा दिया है फिर आप को रात में सोने से पहले तीन बार आयतुल कुर्सी चालीस दिन तक पढ़ ले.आप को ख्वाब में जिस शख्स ने काला जादू करवाया है उसका चेहरा नजर आ जायेगा वही काला जादू का असर भी खत्म हो जायेगा. आगे देखें वीडियो में.
Mujhe izzazat chaea
need permission please
need permission please
Mashallah bohat aacha amal hai kya isse shuru Kar Sakta hu
Show me this
Asslamoalykum va rahmtullahe VA barkatohu
Hum yeh amal karna chahate hey
Please permission do
Assalamo alekum hame ijayadad hai
MERE OORAT KE UPAR BURI SAYA HE kisi ne kar diya hi kiya karu
Assalamualaikum Bhai aap izazat
Assalam alekum janab
Muje is amal ko Karne ki izzazat digiye
Baaki ise Karne k liye Koi waqt to mukarrar to n na