आप ने अपनी जिंदगी में बहुत बार एम्बुलेंस देखा होगा,हम सड़क पर चल रहे होते हैं,पीछे से एक गाड़ी लगातार सायरन बजाती हुई आती है तो हम समझ जाते हैं कि इस गाड़ी को रास्ता देना है क्योंकि गाड़ी के अंदर कोई मरीज बैठा हुआ है और उस मरीज को जल्दी हॉस्पिटल पहुँचना है,इसलिए हम जल्दी से उसे जगह दे देते हैं ताकि एम्बुलेंस आगे निकल जाये।
एम्बुलेंस के देवारों को अक्सर रंग दिया जाता है,कई कलर में होता है,ताकि लोग दूर से देख कर ही पहचान जाएँ कि यह एम्बुलेंस है इसी तरह दूसरी गाड़ियों की तरह एम्बुलेंस से हार्न नहीं बजाया जाता है,बल्कि सायरन बजाया जाता है और यह लगातार बजता रहता है,ताकि दूर से ही लोगों को पता चल जाये कि एम्बुलेंस आ रही है और लोग रास्ता खाली कर दें।

कई बार आप ने देखा होगा कि एम्बुलेंस को पास कराने के लिए ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन कर दिया जाता है,ऐसा ट्रैफिक पुलिस के जरिये ही किया जाता है,यह सिर्फ इस लिए किया जाता है ताकि मरीज जल्दी हॉस्पिटल पहुँच जाये।आज हम आप को एम्बुलेंस के बारे में ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे शायद आप ना जानते हों,आप ने जब भी एम्बुलेंस को देखा होगा तो उसके आगे एम्बुलेंस इंग्लिश में लिखा होता है।
इंग्लिश में लिखा AMBULANCCE शब्द पर नज़र पड़ते ही हमें दिखाई देता है कि AMBULANCCE उल्टा लिखा हुआ है।आज हम यही बताने जा रहे हैं कि आखिर गाड़ी पर AMBULANCCE उल्टा क्यों लिखा जाता है।दरअसल AMBULANCCE उल्टा इस लिए लिखा जाता है ताकि आगे चल रही गाड़ी का ड्राईवर जब अपने दर्पण में इस गाड़ी को देखे तो तुरंत समझ जाये कि यह AMBULANCCE है.

जब दर्पण में कोई लिखा हुआ शब्द दिखाई देता है तो वह उल्टा नज़र आता है,इसी लिए AMBULANCE की गाड़ी पर AMBULANCCE शब्द उल्टा लिखा जाता है ताकि दूसरी गाड़ी का ड्राईवर जब इस गाड़ी को अपने दर्पण में देखे तो उसे सीधा नज़र आए, और वह जल्दी से रास्ता दे दे।