बॉलीवूड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं,वह अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपने लुक और अपने परिवार की वजह से चर्चा में रहती है,वह जब भी अपने बेटे तेमूर के साथ दिखाई देती हैं,तो उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं,इस वक़्त भी वह अपनी हॉट लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
दरअसल हाल ही में करीना कपूर ने एक फैशन शो में हिस्सा लिया था और अब उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।वहीं इस शो के दौरान उनोहने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से लोग हैरान हैं.दरअसल करीना कपूर ने कहा है कि वह दूसरी शादी कर चुकी हैं,इस बात को सुनकर सभी लोग हैरान रह गए कि करीना के सैफ के इलावा दूसरे भी पति हैं।
दरअसल लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लेने के बाद करीना कपूर खान शो के बारे में बात कर रही थीं,इसी दौरान उन्होने कहा कि वह दूसरी शादी भी कर चुकी हैं,इसे सुनकर सभी लोग हैरान रहे गए,लेकिन लोगों की हैरानी करीना कपूर ने जल्दी ही दूर कर दी।बताया कि वह इस शो के बारे में बात कर रही हैं।
करीना कपूर ने कहा कि लक्मे फैशन शो मेरे बिना अधूरा है और मैं भी इस शो के बिना अधूरी हूँ,यह मेरे लिए ऐसा है कि जैसे में इस शो से शादी कर चुकी हूँ।उन्होने यह भी कहा कि इस शो में हिस्सा लेकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है मैं डिजान के कपड़े पहन कर अपने आप को बहुत खूबसूरत और ग्लैमरस महसूस करती हूँ।
बात करें अगर करीना कपूर की आने वाली फिल्म की तो इस वक़्त वह दो फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं,अभी इसके पूरा होने में कुछ वक़्त है,इस वक़्त वह ‘गुड न्यूज’ और ‘तख्त’ में काम कर रही हैं,तख्त फिल्म करण जौहर बना रहे हैं,इस फिल्म में करीना कपूर के इलावा रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल जैसे अदाकार नज़र आएंगे।