इंसान पढ़ लिखकर यही सपना देखता है कि वह कोई अच्छी नौकरी करें। मौजूदा समय में ज्यादातर नौजवानों का यही सपना होता है कि वह IAS, IPS अफसर बने लेकिन आईएएस, आईपीएस बनना इतना आसान नहीं है। उसके लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी पड़ती है। यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं परंतु ऐसे कुछ ही उम्मीदवार होते हैं जिनको सफलता मिल पाती है। असफल हुए उम्मीदवार भी लगातार कोशिश में लगे रहते हैं।
यूपीएससी के तीसरे स्टेज में जब उम्मीदवार पहुंचता है तो इंटरव्यू में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। दरअसल, तीसरे स्टेज में पूछे जाने वाले सवाल से उम्मीदवार के बुद्धि परीक्षण के साथ-साथ उसकी तर्कशक्ति और नजरिया को भी परखा जाता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो आपके काम आ सकते हैं।
सवाल- मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?
जवाब- मांसपेशियों में “लैक्टिक अम्ल” के एकत्रित होने पर शरीर में थकावट आती है।
सवाल- ऐसा कौन सा काम है जिसे पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?
जवाब- मांग में सिंदूर भरने का काम क्योंकि पुरुष महिला की मांग में सिंदूर शादी के समय लगाता है परंतु महिला सिंदूर अपनी मांग में बार-बार भरती है।
सवाल- रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगता है?
जवाब- रेल की पटरी पर लगातार घर्षण होने की वजह से उस पर जंग नहीं लगता है।
सवाल- सीबीआई किस मंत्रालय के तहत कार्य करती है?
जवाब- भारत का केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में काम करती है।
सवाल- किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
जवाब- “पैरामीशियम” एक ऐसा जंतु है जिसकी आकृति पैर की चप्पल के समान होती है।
सवाल- हलवाई को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब- हलवाई को इंग्लिश में Confectioner कहते हैं।
सवाल- किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
जवाब- “चावल” में प्रोटीन नहीं पाया जाता है।
सवाल- क्या जानवर को भी हार्ट अटैक आ सकता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। आपको बता दें कि दिल की बीमारी इंसानों और चिंपांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है।
सवाल- वह क्या है जिसके पास जितना होगा, कम ही दिखाई देगा?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “अंधेरा”। अगर किसी के पास अंधेरा ज्यादा है तो उसको कम ही दिखाई देता है।
सवाल- शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “दांत” क्योंकि जन्म के बाद ही दांत आते हैं और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं।
सवाल- किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
जवाब- सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे।
सवाल- वह कौन सा इंसान है जिसका कहीं कोई टिकट नहीं लगता?
जवाब- नवजात शिशु