आतंकवादियों को *जी* कहकर संबोधित करने वाले दिग्विजय सिंह ने अब तक एक भी ट्वीट तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में महिलाओं के हकों को मार कर हो रहे चीर हरण पर नही किया और न ही उनके हाईकमान सोनिया गांधी का एक भी आंसू आंखों से झलका जबकि बाटला हाउस में आतंकियों के मरने पर 3 दिन तक सोनिया जी रोती रहीं सो नही पायी थी ।
आतंकी सोच का समर्थन करने वाले नेता और पार्टियां आपको अब यह समझ आने लगा है कि यह नया भारत है , यह मध्यप्रदेश है जहाँ शिवराज जी की सरकार है यहां पर देश विरोधी नारे लगाने वालों को जेल भी भेजा जाएगा 10 फीट गड्ढा खोदकर उन्हें गाड़ा भी जाएगा । कानून अपनी कार्रवाई कर रहा है इसमें कांग्रेस अपनी टांग अड़ा का उस सोच का समर्थन न ही करे तो बेहतर होगा। -नेहा बग्गा, प्रवक्ता भाजपा
आतंकवादियों को *जी* कहकर संबोधित करने वाले दिग्विजय सिंह जीने अब तक आपने एक भी ट्वीट तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में महिलाओं के हकों को मार कर हो रहे चीर हरण पर नही किया और न ही आपकी हाईकमान सोनिया गांधी का एक भी आंसू आंखों से झलका।@INCMP @BJP4MP https://t.co/RlQqEDY6u2
— Neha Bagga~ नेहा बग्गा (@BaggaNeha) August 23, 2021