सोशल मीडिया यूजर्स आर्यन खान और शाहरुख खान के ऊपर कई मीम्स बनाकर भी वायरल कर रहे हैं। इसी बीच एक दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन का नाम भी इन्हीं दोनों के साथ ट्रेंड कर रहा है। लेकिन ऐसा क्यों ? आइये आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है…
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 2 अक्टूबर, शनिवार की रात एनसीबी ने क्रूज पर रेव पार्टी करते हुए पकड़ा है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार शाहरुख और आर्यन का नाम ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स आर्यन खान और शाहरुख खान के ऊपर कई मीम्स बनाकर भी वायरल कर रहे हैं। इसी बीच एक दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन का नाम भी इन्हीं दोनों के साथ ट्रेंड कर रहा है। लेकिन ऐसा क्यों ? आइये आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है…
दरअसल आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद से लगातार जया बच्चन भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स जया बच्चन की तस्वीर के साथ ही एक थाली की तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसमें ढेर सारे छेद हैं। वहीं कई लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है। ये सबकुछ हो रहा है जया बच्चन के एक पुराने बयान की वजह से। जिसमें जया ने बॉलीवुड का बचाव करते हुए भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन के ऊपर तंज कसा था।
जानें क्या है पूरा माजरा
बॉलीवुड में ड्रग्स का एंगल उस समय सामने आया जब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अचानक निधन हुआ। सुशांत के निधन के बाद खबरें आईं कि अभिनेता की जान ड्रग्स की लत की वजह से गई है। इसके बाद मामले में और छानबीन हुई और इसमें बॉलीवुड से कई नामी- गिरामी नाम सामने आए। जिसके बाद भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया। इसके बाद जया बच्चन ने बिना रवि किशन का नाम लिए उन पर तंज कसते हुए कहा था कि, ‘बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों को उस थाली में छेद नहीं करना चाहिए, जिससे उनका पेट भरता है।’ जया बच्चन के इसी बयान को लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
यहां देखें वायरल मीम्स:
जया बच्चन थाली में ही छेद ढूंढती हुई रह गयी
उधर शाहरुख के लौंडे ने समंदर में छेद कर दिया 🤣😂😂😂🤣#SRK_का_बेटा_नशेड़ी pic.twitter.com/HGfKxKcQs0— ༄vaibhav ᭄bhau࿐ 🇮🇳🚩 (@Vaibhav26061434) October 3, 2021
where is jaya bachchan ?? thaali mein ched
mind your talks before you say some thing#JayaBachchan pic.twitter.com/pMbevrmVGh— PikachuDetects🦋💥 (@PikaDetects) October 3, 2021
What she will say now……#JayaBachchan #BollywoodDruggies https://t.co/Z2iHV9Bsv8
— HG (@Harshgo1104) October 3, 2021
No Shor from “Thali me ched wali “aunty pic.twitter.com/fisoYanHCb
— Shruti (@kadak_chai_) October 3, 2021
MY NAME IS KHAN &
I AM NOT TERR0R!ST, I AM DRUGG! 😇#AryanKhan son of #ShahRukhKhan arrested in #ncbraid only because #NCB
directly control by HomeMin. Govt IndiaIf NCB controlled by StateGovt, s this ever exposed?
&now Red salute #JayaBachchan come out to save Green cap pic.twitter.com/NX0mt4QXe3
— Nisarg Soni (@TheNisargSoni) October 3, 2021