कौन हैं सीएम एकनाथ शिंदे का राइट हैंड राजेश शाह

BMW हिट एंड रन केस में हुआ गिरफ्तार

रविवार को बीएमडब्ल्यू कार ने एक दंपति को टक्कर मार दी

मुंबई हिट एंड रन केस में गिरफ्तार किए गए मिहिर के पिता राजेश शाह सीएम एकनाथ शिंदे के करीबी माने जाते हैं।

अप्रैल 2023 में सीएम शिंदे ने पालघर के प्रमुख रहे राजेश शाह को शिवसेना का उपनेता बनाया था।

शाह राजनीति के अलावा स्क्रैप के बड़े कारोबारी हैं। इस कारोबार में उनका बेटा मिहिर शाह भी हाथ बंटाता था।

10वीं तक पढ़ाई करने वाले मिहिर स्क्रैप बिजनेस को संभालता था, जो बीएमडब्ल्यू हादसे के बाद फरार है।

पुलिस ने ड्राइवर राजऋषि बिदावर को ग‍िरफ्तार किया है, जो घटना के दौरान कार में साथ था।

मिहिर शाह की बीएमडब्ल्यू ने स्कूटर सवार दंपति को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद महिला दो किलोमीटर तक कार के बोनट के साथ घसीटती रही

बाद में पता चला कि कार शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह ड्राइव कर रहा था

हादसे में जिस महिला की मौत हुई, उनकी पहचान कावेरी नखवा के तौर पर हुई थी। वह अपने पति प्रदीप के साथ मछली बेचने जा रही थी