शहीद के माता-पिता ने बहू पर लगाए आरोप

'अंशुमान का कीर्ति चक्र लेकर मायके चली गई पत्नी'

पति की फोटो एल्बम, कपड़े और अन्य यादों के साथ सरकार के द्वारा दिए गए कीर्ति चक्र को लेकर अपने घर गुरदासपुर चली गई हैं

दस्तावेजों में दर्ज स्थायी पते को भी बदलवाकर अपने घर गुरदासपुर का करवा दिया है

सियाचिन में साथियों को बचाने में शहीद हुए थे कैप्टन अंशुमान सिंह

अब अंशुमान सिंह के माता-पिता का एक और दर्द सामने आया है