aaj ka rashifal 30 november आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
नमस्कार पंडित पीएस त्रिपाठी जी के विशेष कार्यक्रम सितारे हमारे आप सभी का स्वागत है….आज 30 november 2019 को हम बात करेंगे आज के पंचाग की… व्रत त्योहार की…साथ ही आप का राशिफल भी बतायेंगे… aaj ka panchang आज का पंचांग- 30 november 2019 panchang in hindi दिनांक 30.11.2019, शुभ संवत 2076 शक 1941 …सूर्य दक्षिणायन का …मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष – चतुर्थी तिथि.. शाम 06 बजकर 05 मिनट तक … शनिवार…. पूर्वा आषाढ् नक्षत्र.. दिन को 08 बजकर 16 मिनट तक … आज चन्द्रमा … धनु राशि में… आज का राहुकाल दिन को 09 बजकर 08 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक होगा …
aaj ka rashifal 30 november आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि -पारिवारिक निकटता से मन प्रसन्न रहेगा….व्यक्तिगत या वैधानिक विवादों में फंस सकते हैं….यात्रा के दौरान वाहन से कष्ट…उपाय- 1- पीली वस्तुओं का दान करें…2. गुरूजनों का आर्शीवाद लें..वृषभ -आर्थिक स्थिति में सुधान, भ्रमण के योग…, दिन उत्तम रहेगा…1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…2.माँ महामाया के दर्शन करें…
मिथुन -आज आपके योग बहुत अच्छे चल रहे हैं…घर-परिवार वालों का पूर्ण सहयोग एवं सुख की प्राप्ति होगी… विवेकपूर्ण निर्णय एवं योजनाबद्ध कार्य करने से….उपाय 1.प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर….अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें….. 2.गुड़.. गेहू…का दान करें..
कर्क -व्यवसायिक उन्नति…सेमिनार हेतु प्रवास संभव….पुरानी बीमारी से कष्ट…उपाय करें -1.प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें….. 2.गुड़.. गेहू…का दान करें..
सिंह -परिवार में मांगलिक कार्य….उतावलेपन से बचे…आँख के चोट से सावधान रहें…. उपाय1.ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें….2.मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें….
कन्या -आकस्मिक हानि….शारीरिक कष्ट….वैधानिक विवाद तथा सामाजिक अपयश का कारण…. उपाय-उॅ रां राहवे नमः का जाप करें….दवाईयों का दान जरूरत मंदों को करें….
तुला -आज आप उर्जा…मल्टी डायमेंशनल तथा मल्टीफेरियश तथा मल्टी आपशनल रहेंगे….साथ ही सभी जगह सफल होंगे…
आतुरता का त्याग करें…. उपाय-1.उॅ कें केतवे नमः का जाप करें….2.गाय…को गेहूं भिगाकर आहार खिलायें…
वृश्चिक -आज अतिशय भागदौड़ से लाभ….स्थान परिवर्तन तथा स्वीचओवर के चांसेस…किसी आत्मीय से मुलाकात…उपाय करने चाहिए -उॅ सों सोमाय नमः का जाप करें….दूध…घी…फूल, नारियल का काम या वितरण करें….
धनु -शारीरिक कष्ट और विवाद का कारण हो सकता है….न्यायालयीन विचारणीय विवादों में न्याय आपके पक्ष में होगा…
लाभ बाधित होंगे…उपाय…1.उॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें….2.काली वस्तु का चढ़ावा चढ़ायें….
मकर -मन में एकागता…धार्मिक काम में मनोबल…गले या कान का रोग…आर्थिक कष्ट…उपाय आजमायें -1.ऊॅ गु गुरूवे नमः का जाप करें…2.पीली वस्तुओं का दान करें…3.गुरूजनों का आर्शीवाद लें..
कुंभ -अच्छी प्राप्तियां, अच्छा मनोबल तथा अच्छे वर्किंग क्लाइमेंट का प्रतीक है…निर्णय में विलंब और विवाद काम को प्रभावित कर सकता है…निवृत्ति के लिए -1.उॅ शुक्र शुक्राय नमः का जाप करें….2.माता का लाल वस्त्र…पुष्प से श्रृगांर करें….
मीन -जीवन साथी, मित्रों तथा कलिगस से विवाद की संभावना….प्राप्तियां बेहतर, अवसर भी बेहतर…परिवार तथा कार्य स्थल में सामंजस्य बनाकर रखें, उपाय-1.उॅ धुणिः सूर्याय नमः का जप करें….2.पंजीरी का प्रसाद चढ़ाकर वितरित करें