मनोरंजन

देर रात बेटी इरा खान के साथ मुंबई में घूमते दिखे आमिर खान, भीड़ में पल-पल रखते दिखे ख्याल

सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) को हाल ही में मुंबई में उनकी बेटी इरा खान (Ira Khan) के साथ देर रात डिनर के बाद स्पॉट किया गया. इस दौरान इनकी कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani) काफी समय बाद आमिर खान यूं बेटी इरा के साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई दिए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)

Spotted: देर रात बेटी इरा खान के साथ मुंबई में घूमते दिखे आमिर खान, भीड़ में पल-पल रखते दिखे ख्याल

आमिर और इरा जैसे ही डिनर के बाद बाहर आए तो उन्हें देखने के लिए वहां लोग जमा हो गए. (Photo Credit: Manav Manglani)

Spotted: देर रात बेटी इरा खान के साथ मुंबई में घूमते दिखे आमिर खान, भीड़ में पल-पल रखते दिखे ख्याल

ऐसे में इस दौरान आमिर खान पलपल बेटी को प्रोटेक्ट करते दिखाई दे रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)

Spotted: देर रात बेटी इरा खान के साथ मुंबई में घूमते दिखे आमिर खान, भीड़ में पल-पल रखते दिखे ख्याल

सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान कोरोना के कारण दोनों ने चेहरों पर मास्क लगाया हुआ था. (Photo Credit: Manav Manglani)

Spotted: देर रात बेटी इरा खान के साथ मुंबई में घूमते दिखे आमिर खान, भीड़ में पल-पल रखते दिखे ख्याल

बताते चलें कि कुछ ही समय पहले आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक दिया है. (Photo Credit: Manav Manglani) बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेसम आमिर खान (Aamir Khan) ने अब दूसरी पत्नी करिण राव (Kiran Rao) को भी तलाक दे दिया है। दोनों आपसी सहमति से शादी के 15 साल बाद अलग हुए है और स्टेटमेंट जारी कर तलाक लेने की बात सार्वजनिक की है। दोनों ने अपने स्टेटमेंट में कहा- 15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा। अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा।

Spotted: देर रात बेटी इरा खान के साथ मुंबई में घूमते दिखे आमिर खान, भीड़ में पल-पल रखते दिखे ख्याल

इसके साथ ही इरा खान भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani) आमिर खान(Aamir Khan) की बेटी इरा खान(Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से तो वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सोशल मीडिया पर अपडेट्स देती हैं. इरा, नुपूर को डेट कर रही हैं और उनके साथ ही रह रही हैं. अभी कुछ दिनों पहले इरा ने नुपूर के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, लॉकडाउन के लिए तैयार. अब फिर इरा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नुपूर बेड पर रेस्ट कर रहे हैं और इरा पास जाकर फनी एक्सप्रेशन बनाती हैं.इरा ने सोशल मीडिया पर नुपूर के साथ अपना रिलेशन कन्फर्म किया था.

Spotted: देर रात बेटी इरा खान के साथ मुंबई में घूमते दिखे आमिर खान, भीड़ में पल-पल रखते दिखे ख्याल

उन्होंने नुपूर के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैं तुम्हारे साथ हूं. वैसे पिछले कुछ समय में इरा जिस तरह से नुपूर के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं, इससे देखकर लग रहा है कि वह अब अपनी पर्सनल लाइफ को सबके साथ शेयर करने से डरती नहीं हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button