हम सभी जानते हैं कि पुराने सिक्कों और पुराने रुपए के नोटों की कई बार बहुत अच्छी क़ीमत मिल जाती है. इसकी वजह होती है कि बहुत से लोग इन्हें बतौर यादगार अपने पास रखना चाहते हैं. इस वजह से कई बार आम लोगों को भी अमीर बनने का मौक़ा मिल जाता है. आज हम बात कर रहे हैं 2 रुपए के उन सिक्कों के बारे में जो अब मुद्रा के रूप में चलन में नहीं हैं.
हालाँकि अगर ये दो रुपए का सिक्का आपके पास है तो आपको इसकी काफी क़ीमत मिल सकती है. आइए, जानते हैं क्या है आगे की प्रक्रिया? हम जिस सिक्के की बात कर रहे हैं ये कोई बहुत पुराना सिक्का नहीं है. यह महज़ आज के 27 साल पूर्व बनाया गया था. इस सिक्के की कीमत 5 लाख रुपये तय की गई है. वहीं, आजादी के पहले के 1 रुपये के सिक्के की कीमत 2 लाख रुपये तय की गई है.
इसके अलावा, सन 1918 में बने सिक्के जिस पर जॉर्ज पंचम की तस्वीर है उसकी कीमत 9 लाख रुपये तय की गई है. यहां पर यह बताना जरूरी है कि इस सिक्के की कीमत क्विकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 5 लाख रुपये तय की गई है. हालांकि, इसकी कीमत विक्रेता और क्रेता के बीच हुई बातचीत से तय होगी कि उसकी कीमत क्या हो सकती है? लेकिन यह कहना कत्तई गलत नहीं है कि इन सिक्कों की इन दिनों बहुत अधिक मांग है.
जिसके लिए लोग लाखों रुपये खर्च करने के लिए तैयार हैं. अगर आपके पास यह 2 रुपये वाला सिक्का है जिसका मिर्माण वर्ष 1994 है तो आप उसे क्विकर पर जाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको उस ऑनलआइन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होगा. उसके बाद उस सिक्के की फोटो क्लिक करके अपलोड करना होगा. फिर खरीदार आपको सीधे संपर्क करेगा. जिसके बाद आप अपना सिक्का मुंह मांगी कीमत लेकर डिलीवरी और बिक्री के लिए समय और जगह दोनों तय कर सकते हैं.