देखिये रामायण के राम की रियल लाइफ सीता को, अरुण गोयल की पत्नी है बेहद खुबसूरत
नई दिल्ली। रामानंद सागर की बेहतरीन पेशकश ‘रामायण’ को आज भी लोग उतना ही प्यार दे रहे हैं जितना 80 के दशक में देते थे। लॉकडाउन की वजह से एक बार फिर से दूरदर्शन सहित कई चैनलों पर प्रसारित हो चुके सीरियल को एक बार फिर से शुरू किया गया है। सीरियल के शुरू होने के साथ ही इसके किरदारों पर फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

साल 1987 में पहली बार टीवी पर प्रसारित किए गए ‘रामायण’ के साथ ही राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। उस जमाने में आलम यह था कि लोग उन्हें देखकर उनके पैर छूने लगते थे। लेकिन क्या अपने कभी सोचा कि पर्दे पर राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की रियल सीता यानी उनकी पत्नी कौन हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको आज मिलवाते हैं उनसे..

अरुण का जन्म 12 जनवरी 1998 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरूआती पढाई सरकारी स्कूल से की थी और बाद में मेरठ कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी. अरुण ने कई फिल्मो में काम किया है और इन फिल्मो के नाम है – सावन को आने दो, साँझ को आंच नही, राधा और सीता, ससुराल और बादल जैसी हिट फिल्मे शामिल है.
अरुण गोयल ने विक्रम बेताल सीरियल में विक्रम का किरदार निभाया था जिसके बाद वे रामानद की रामायण में राम के किरदार में नजर आये थे. अरुण ने ये किरदार इतने अच्छे से निभाया था कि लोग इन्हें भगवान राम समझकर इनकी पूजा करने लग जाते थे. हालांकि आज भी लोग इन्हें भगवान राम के नाम से ही ज्यादा जानते है और इनका असली नाम बहुत कम लोगो को पता होगा.

अरुण गोयल बॉलीवुड के साथ साथ टीवी इंडस्ट्री का भी एक जाना माना नाम है. अरुण आज बॉलीवुड और टीवी से कोसो दूर है लेकिन लोग आज भी उनके अभिनय के लिए उन्हें याद करते है. अरुण के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन इनकी पत्नी यानी कि रियल लाइफ सीता कौन है ये कोई नही जानता

एक्टर अरुण गेाविल की पत्नी का नाम श्रीलेखा है। बता दें कि श्रीलेखा एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 1996 में फिल्म ‘हिम्मतवर’ और ‘छोटा सा घर’ जैसी फिल्मों में काम किया। ‘हिम्मतवर’ में उन्होंने धर्मेंद्र, मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है।