कवर्धा: कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.पी.एस. दर्दी के मार्गदर्शन में जिला कबीरधाम के कार्यपालिक आबकारी स्टाफ द्वारा शहर के आसपास ढ़ाबो की जांच कर ढाबो में अवैध रूप से मदिरा पिलाने वाले ढाबा संचालको के विरूद्ध निरंतर आबकारी विभाग की कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में मंगलू ढाबा, न्यू पंजाबी ढ़ाबा, यादव ढ़ाबा, विक्की ढ़ाबा, रवेल ढ़ाबा, रानीसागर ढ़ाबा तथा अन्य ढ़ाबों में छापेमारी कार्यवाही कर विगत दिनों में अवैध रूप से मदिरा पान कराने वाले ढ़ाबा संचालको के खिलाफ कुल 10 प्रकरण तथा अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वालो के खिलाफ चार प्रकरण आबकारी अधिनियम के दर्ज किये गये है। सभी ढ़ाबो संचालको को ढाबे में अवैध रूप से मदिरा पान न करवाने हेतु सख्त हिदायत दी गयी है। ढ़ाबो में अवैध रूप से मदिरा पिलाने वाले ढाबा संचालको के विरूद्ध निरंतर विभाग की कार्यवाही जारी रहेगी।
Related Articles
Check Also
Close