एजुकेशनछत्तीसगढ़

सीजी बोर्ड : 9 मई को जारी होंगे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

रायपुर।छत्तीसगढ़ बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि दोनों रिजल्ट एक साथ जारी किए जा रहे हैं। इस बार लोगों को 10वीं के रिजल्ट का बेशब्री से इंतजार है। चूंकि इसबार 10वीं का पूरा सेलेबस ही बदल दिया गया था। माना जा रहा है कि ये सेलेबस पिछले सेलेबस के मुकाबले काफी टफ है।

– सोमवार को शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी।

– रिजल्ट 9 मई को सुबह 10 बजे घोषित होगा। स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप रिजल्ट अनाउंस करेंगे।

– 10वीं और 12वीं के 6.68 लाख छात्र-छात्राओं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

– रिजल्ट घोषणा के कुछ ही मिनटों बाद स्टूडेंट्स dainikbhaskar.com पर अपना रिजल्ट सब्जेक्ट वाइज देख सकते हैं।

जोर-शोर से हुई कॉपियों की चेंकिंग

– इस बार चुनाव को देखते हुए रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जा रही है। इसके लिए पिछले कई दिनों से कॉपियों की चेंकिंग युद्ध स्तर पर चल रही थी।

– इस बार पूरे प्रदेश से नकल के 40 मामले सामने आए थे। 10वीं का सेलेबस चेंज होने के बाद लोगों की निगाह इस रिजल्ट पर खासतौर पर है।

– लोगों का मानना है कि ये सेलेबस पिछले के मुकाबले टफ है। ऐसे में रिजल्ट पर भी असर पड़ सकता है।

Related Articles

41 Comments

  1. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

  2. Great post thank you. Hello Administ . Metropol Halı Karaca Halı Öztekin ve Selçuklu Halı Cami Halısı ve Cami Halıları Türkiye’nin En Büyük Cami Halısı Fabrikasıyız…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button