लॉन्च हुई भारत की सबसे सस्ती बाइक, कीमत मात्र 32,000 रूपये ..
जैसा कि आप सभी जानते ही है कि आजकल के
नौजवानो को बाइक में घूमना कितना पसंद होता है लेकिन रोजाना बाइको की बढती कीमत को देखते हुए बहुत से लडके बाइक नही खरीद पाते है कुछ लोगो का सपना होता है उनके पास भी अपनी बाइक हो गाडियों से ज्यादा आजकल लोगो को बाइक अच्छी लगती है लेकिन बहुत सारे लोग बाइक खरीद नही पाते है पर आज जो खबर हम आपके लिए लाए है उसे पढकर ख़ुशी से उछल पड़ोगे आप.
दोस्तों हाल ही में बजाज कम्पनी ने
कम्यूटर बाइक लॉच की है बजाज कम्पनी ने इस नई बाइक का नाम CT100 रखा है इस बाइक की एक शोरुम की कीमत मात्र 32,000 रूपये हैबजाज CT100 को 93.33 सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ उतारा गया है. कंपनी के मुताबिक नई सिटी100 बाइक 90 किलोमीटर प्रतिलीटर का आकर्षक माइलेज देने वाली है. यह बाइक इलेक्ट्रॉन ब्लू और इबोनी ब्लैक रंगों में उपलब्ध कराई गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज ने
CT100 इलैक्ट्रिक स्टार्ट (ES) अलॉय की कीमत में 2,112 रुपए की कटौती की है जिससे 41,997 रुपए कीमत घटकर 39,885 रुपए हो गई है. बाइक के तीनों वेरिएंट में लगे इंजन की बात करें तो बजाज ने CT100 B और KS अलॉय वेरिएंट में 99.27cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 7500 rpm पर 8 bhp पावर और 4500 rpm पर 8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.
बजाज CT100 ES अलॉय वेरिएंट में
102cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 7.5 bhp पावर और 5500 rpm पर 8.24 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट्स को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.