कवर्धा : छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना नियम में संशोधन
कवर्धा . छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 (क्रमांक 25 सन् 1958) की धारा 59 की उप-धारा (1) तथा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार एतद् द्वारा छत्तीसगढ दुकान एव स्थापना नियम 1959 में संशोधन किया गया है। इसके तहत नियम 4 एवं 5 के स्थान पर निम्नलिखित प्रतिस्थापित किया जाये अर्थात ‘4 पंजीयन प्रमाण पत्र की विधिमान्यता की कालावधि धारा 6 की उप-धारा (3) के अधीन प्रदान किया गया पंजीयन प्रमाण पत्र नियोक्ता द्वारा यथा अधिसूचित बंद किये जाने की तारीख तक विधिमान्य रहेगा। पंजीयन प्रमाण पत्र हेतु शुल्क धारा 6 की उप धारा (2) के अधीन जारी प्रत्येक पंजीयन प्रमाण पत्र स्थापनाओं के उस प्रवर्ग के लिए नीचे विनिर्दिष्ट शुल्क के भुगतान पर जारी किया जावेगा, परन्तु सभी नियोजक जिन्होंने 25 मई2014 के पूर्व पंजीयन प्राप्त कर लिया है, इन नियमों के संशोधन के पश्चात अनिवार्य रूप से पंजीयन प्राप्त करेंगे।
सभी स्थापनाओं के लिये जहां कोई कर्मचारी नियोजित नहीं है, उनके लिए पंजीयन-नवीनीकरण शुल्क 100 रूपये, सभी स्थापनाओं के लिए, जहां 3 से अनधिक कर्मचारी नियोजित है उनके लिए डेढ़ सौ रूपये, सभी स्थापनाओें के लिये जहां 3 से अधिक किन्तु 10 से कम कर्मचारी नियोजित है, उनके लिए दो सौ रूपये और सभी स्थापनाओं के लिये जहां 10 या 10 से अधिक कर्मचारी नियोजित है,उनके लिए ढाई सौ रूपये शुल्क निर्धारित है। नियम 6 में शब्द पंजीयन या नवीनीकरण के स्थान पर शब्द पंजीकरण प्रतिस्थापित किया जावे अर्थात केवल एक ही बार दुकान स्थापना का पंजीयन नियोक्ता द्वारा कराया जावेगा नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं है।
Pre emptive therapy describes initiation of antifungal therapy in an asymptomatic patient whose surveillance blood culture or beta glucan is positive cialis daily
furosemide lasix Women taking Tamoxifen ratiopharm tamoxifen citrate to reduce the incidence of breast cancer should have a breast examination, a mammogram, and a gynecologic examination prior to the initiation of therapy
Love is all about the art of letting go, Brandon Caldwell wrote for Billboard buy clomid via mail We have no idea if it is already in use