Uncategorizedछत्तीसगढ़प्रशासनबिज़नेस

कवर्धा : छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना नियम में संशोधन

कवर्धा . छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 (क्रमांक 25 सन् 1958) की धारा 59 की उप-धारा (1) तथा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार एतद् द्वारा छत्तीसगढ दुकान एव स्थापना नियम 1959 में संशोधन किया गया है। इसके तहत नियम 4 एवं 5 के स्थान पर निम्नलिखित प्रतिस्थापित किया जाये अर्थात ‘4 पंजीयन प्रमाण पत्र की विधिमान्यता की कालावधि धारा 6 की उप-धारा (3) के अधीन प्रदान किया गया पंजीयन प्रमाण पत्र नियोक्ता द्वारा यथा अधिसूचित बंद किये जाने की तारीख तक विधिमान्य रहेगा। पंजीयन प्रमाण पत्र हेतु शुल्क धारा 6 की उप धारा (2) के अधीन जारी प्रत्येक पंजीयन प्रमाण पत्र स्थापनाओं के उस प्रवर्ग के लिए नीचे विनिर्दिष्ट शुल्क के भुगतान पर जारी किया जावेगापरन्तु सभी नियोजक जिन्होंने 25 मई2014 के पूर्व पंजीयन प्राप्त कर लिया हैइन नियमों के संशोधन के पश्चात अनिवार्य रूप से पंजीयन प्राप्त करेंगे।

सभी स्थापनाओं के लिये जहां कोई कर्मचारी नियोजित नहीं हैउनके लिए पंजीयन-नवीनीकरण शुल्क 100 रूपयेसभी स्थापनाओं के लिएजहां 3 से अनधिक कर्मचारी नियोजित है उनके लिए डेढ़ सौ रूपयेसभी स्थापनाओें के लिये जहां 3 से अधिक किन्तु 10 से कम कर्मचारी नियोजित हैउनके लिए दो सौ रूपये और सभी स्थापनाओं के लिये जहां 10 या 10 से अधिक कर्मचारी नियोजित है,उनके लिए ढाई सौ रूपये शुल्क निर्धारित है। नियम 6 में शब्द पंजीयन या नवीनीकरण के स्थान पर शब्द पंजीकरण प्रतिस्थापित किया जावे अर्थात केवल एक ही बार दुकान स्थापना का पंजीयन नियोक्ता द्वारा कराया जावेगा नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं है।

Related Articles

3 Comments

  1. furosemide lasix Women taking Tamoxifen ratiopharm tamoxifen citrate to reduce the incidence of breast cancer should have a breast examination, a mammogram, and a gynecologic examination prior to the initiation of therapy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button