कोरोना के खिलाफ जारी जंग को प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष का आभार- नेहा बग्गा
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रदेश में 21 जून से चलाए जा रहे #MPVaccinationMahaAbhiyan के अंतर्गत अब तक लगभग 35 लाख व्यक्तियों को #COVID19 वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश रोज़ नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यही कारण है कि एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन के टीके लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्यप्रदेश के नाम दर्ज़ हुआ । इतना ही नही हिंदुस्तान के किसी एक शहर में एक दिन में सबसे ज्यादा टीके भी इंदौर शहर में लगाये गए है । इसे संभव बनाने में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी एवम प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी का महत्वपूर्ण योगदान है ।
प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा निर्णायक कदम समय समय पर उठाए गए और अतिशीघ्र समस्त प्रदेशवासियों के टीकाकरण हो यह सुनिश्चित किया गया और सरकार के लक्ष्य को गति देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी के नेतृत्व में वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर प्रदेशव्यापी जनजागरण अभियान चलाया, लगातार वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया गया और जनता को अवगत कराया कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में वैक्सीन ही एक मात्र प्रभावी उपाय है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के वैक्सीनेशन अभियान में अपनी भूमिका निभा रहे है और यही कारण है कि मध्यप्रदेश लगातार नए मुकाम हासिल करता जा रहा है । कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग को प्रभावी बनाने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी का बहुत बहुत अभिनंदन एवम आभार ।- नेहा बग्गा
मुख्यमंत्री जी के विज़न और प्रदेश अध्य्क्ष वीडी शर्मा जी की इच्छाशक्ति द्वारा प्रत्येक कार्यकर्ताओ की भागीदारी सुनिश्चित करने का ही परिणाम है कि एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगने का विश्व रिकॉर्ड म.प्र के नाम दर्ज हुआ। https://t.co/ppVDAp85V2@ChouhanShivraj @vdsharmabjp
— Neha Bagga~ नेहा बग्गा (@BaggaNeha) June 26, 2021