Uncategorized
अपनी तकलीफो को छोटा मानकर दूसरों के दुखों को दूर करो यही सिखाती हैं-अहिल्या माता

संस्था मालवमंथन द्वरा देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि एवं अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में अहिल्या पूजन एवं आरोग्य संपदा रोपण मराठी स्कूल बक्शी गली राजबाड़ा पर रखा गया कार्यक्रम का प्रारंभ अहिल्या पूजन कर किया गया वही विद्यार्थी यो को संबोधित करते हुए प्रो. वंदना जोशी ने साक्षरता का महत्व और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं स्वप्निल व्यास ने अहिल्या माता के जीवन से प्रेरणा लेकर परहित को महत्व देने की बात कही वही परिसर में रोपित होने वाले औषधीय पौधों की जानकारी देते हुए बच्चों से उनकी देख-भाल करने का वादा लिया कार्यक्रम में संस्था सदस्यों को प्राचार्य श्रीमती नेहा पित्रे द्वरा स्मृति चिन्ह भेंट किया वही आभार श्रीमती विजया बुले ने माना कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरोज वैष्णव ने किया।