85 साल के हुए धर्मेंद्र, हेमा मालिनी से लेकर सनी और बॉबी देओल पूरे परिवार ने यूं मनाया जश्न
Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र मंगलवार ने मंगलवार को अपना 85वां जन्मदिन परिवार के साथ मनाया. इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्यों ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. हेमा मालिनी अपने पुराने और आज के दिन की एक तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, “तब और अब. आपके सम्मान, आशीर्वाद और प्यार ने इतने सालों से हम सभी को एकजुट रखा है.”
Yesteryear and now. Your respect, blessings and love have kept us together all these years🙏 pic.twitter.com/AETbitmcYf
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 8, 2020
धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा. एक महान कलाकार और दुनिया के सबसे अच्छे इंसान. दुनिया आपसे प्यार करती है. हमेशा खुश रहिए. हम आपको बस ऐसे ही देखना चाहते हैं. आपके सभी गम हमें दे दें. हम आपसे प्यार करते हैं पापा.”
Today we celebrate Dharamji’s https://t.co/Qbk7FAsoeU is the love and affection of u fans who still watch and appreciate our movies that we remain fresh in your memories.This is what keeps us going and we need ur blessings for ths togetherness to last.Thank u for all the love 🙏 pic.twitter.com/ImkXJ6yHRc
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 8, 2020
इसके साथ ही धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने लिखा, “लव यू पापा..हैप्पी बर्थडे.”
उनके पोते करण देओल ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो बड़े पापा. लव यू.”
अभिनेता की बड़ी बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इस हाथ को हमेशा के लिए थामकर रखना चाहती हूं. लव यू पापा. हैप्पी बर्थडे. आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की शुभकामनाएं.”
धर्मेंद्र फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘अपने 2’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारियों में लगे हुए हैं, जिसमें सनी, बॉबी और करण भी नजर आएंगे.