Uncategorized

दिवाली शुभ मुहूर्त 2019: पुष्य नक्षत्र, करवा चतुर्थी, धनतेरस तिथि शुभ मुहूर्त, दिवाली पूजन के मुहूर्त, घर पर लक्ष्मी पूजन के विशेष मुहूर्त

विशेष मुहुर्त special muhurat

पांच दिवसीय प्रकाश पर्व दीपावली diwali 2019 puja muhurat ,पुष्य नक्षत्र एवं करवा चतुर्थी karva chauth के विशेष मुहुर्त जिनमें आभूषण , भूमि, भवन, बरतन, मशीनरी , इलेक्ट्रानिक सामान , वस्त्र वाहन एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिये पुष्य नक्षत्र एवं धन तेरस के शुभ मुहुर्त । विभिन्न प्रकार की पूजा करने के विभिन्न मुहुर्त । लक्ष्मी पूजा के मुहुर्त गोर्वधन पूजा, भाई दूज, दवात कलम पूजा के मुहुर्त।

करवा चतुर्थी मुहुर्त karva chauth 2019 muhurat

करवा चतुर्थी karva chauth 2019 muhurat बुधवार दिनांक 17 अक्टोबर गुरूवार को मनायी जायेगी पूजा का समय संध्या 04 बजकर 32 मिनट से 07 बजकर 31 मिनट तक , चंद्र को अर्ध्य देने का समय रात्रि 08 बजकर 28 मिनट , इस दिन विवाहित स्त्रीयां अपने सुहाग की रक्षा के लिये कठोर तप स्वरूप निर्जला व्रत nirjala vrat रखकर , अपनी सहन शक्ति व त्याग का परिचय देती है । चंद्रमा में पुरूष रूपी ब्रम्हा की उपासना करने से सारे पाप नष्ट हो जाते है ।

पुष्य नक्षत्र pushya nakshatra 2019 diwali

पुष्य नक्षत्रpushya nakshatra 2019 diwali दिनांक 21 अक्टोबर सोमवार को संध्या काल 05 बजकर 32 मिनट से पुष्य नक्षत्र pushya nakshatra  प्रारंभ होकर 22 अक्टोबर मगलवार को संध्याकाल 04 बजकर 39 मिनट तक रहेगा इस दिन वाहन, मशीनरी , धातु ,भूमि एवं स्वर्ण आभूषण की खरददारी के लिये शुभ रहेगा । दिन के शुभ चौघटिये diwali choghadiya 2019

21 तारीख को संध्या 05 बजकर 32 मिनट से 05 बजकर 54 मिनट तक
21 तारीख को रात्रि 10 बजकर 38 मिनट से 12 बजकर 12 मिनट तक
22 तारीख को प्रातः 09 बजकर 20 मिनट से 10बजकर 45 तक चर, 10 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 11 मिनट तक लाभ और दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से 01 बजकर 37 मिनट तक शुभ दोपहर 03 बजकर 03 मिनट से संध्या 04 बजकर 29 मिनट तक

दिनांक 25 अक्टोबर शुक्रवार को धनत्रयोदशी dhanteras 2019 के मुहुर्त पूजन एवं खरीददारी के मुहुर्त धनवन्तरी पूजन एवं यम दीपदान choghadiya

धनतेरस तिथि – शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 dhanteras muhurat
धनतेरस पूजन मुर्हुत dhanteras puja 2019  – शाम 07:08 बजे से रात 08:14 बजे तक
प्रदोष काल pradosh kaal diwali – शाम 05:39 से रात 08:14 बजे तक
वृषभ काल vrishabha kaal  – शाम 06:51 से रात 08:47 बजे तक
त्रयोदशी तिथि trayodashi tithi प्रारंभ – सुबह 07:08 बजे (25 अक्टूबर 2019) से

संध्याकालीन समय पर दीपदान का महत्व है , इस दिन बहने आपने भाई की लंबी आयु के लिये घर के बाहर दीपक लगती है जिससे यमदेव प्रसन्न होते है। दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के कार्यालय एवं घर पर पूजन के विशेष मुहुर्त इस वर्ष दीपावली 27 अक्टोबर यानि रविवार को मनाई जावेगी , दीपावली के लिये लक्ष्मी पूजन एवं श्रीयंत्र को सिद्ध करने के लिये समय श्रेष्ठ होता है या तो स्वयं सिद्ध करें या संपर्क करें इस दिन क लिये घर एवं कार्यालय पर पूजन के विशेष मुहुर्त

कार्यालय में पूजन के मुहुर्त diwali office puja time

चर लग्न में होती है कार्यालय में पूजन दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के लिये चर लग्न का मुहुर्त सूर्योदय से सुबह 08 बजकर 05 मिनट तक रहेगा, यह तुला लग्न है इस समय अपने कार्यालय या दुकान पर पूजा की जा सकती है, चर लग्न दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से 1 बजकर 13 मिनट तक रहेगा, यह मकर लग्न है इस समय किया गया पूजन बहुत ही श्रेयस्कर होगा ।क्योंकि इस समय लग्नेश एवं लक्ष्मी का परम कारक ग्रह शुक्र जो की कर्मेश एवं पंचमेश भी है , दानो ही लाभ भाव में बैठे है। संध्या काल 05 बजकर 19 मिनट से 06 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। यह भी चर लग्न है इसमें भी कार्यालय एवं दुकान diwali office puja time पर पूजा की जावेगी। अंतिम चर लग्न रात्रि 23 बजकर 09 मिनट से 01 बजकर 24 मिनट तक यह भी चर लग्न है इसमें भी कार्यालय एवं दुकान diwali office puja पर पूजा की जावेगी

इस वर्ष दीपावली के घर पर लक्ष्मी पूजन के विशेष मुहुर्त diwali puja time 2019 at home

घर पर पूजन diwali puja time 2019 at home स्थिर लक्ष्मी का किया जाता है इसीलिये यह पूजा स्थिर लग्न में की जाती है स्थिर लग्न का समय प्रातः काल 8 बजकर 06 मिनट से प्रातः 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगा इस समय वृश्चिक लग्न होगा एवं लक्ष्मी के लिये परम कारक ग्रह शुक्र द्वादश भाव जिसे भोग भी कहते है। में रहेंगे। दूसरा स्थिर लग्न दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से प्रारंभ होगा जो 03 बजकर 46 मिनट तक रहेगा एवं प्रमुख मुहुर्त संध्या 06 बजकर 58 मिनट से रात्रि 08 बजकर 55 मिनट तक रहेगा घर पर पूजा करने का यही श्रेष्ठ मुहुर्त है। आज का अंतिम स्थिर लग्न जो कि तांत्रिक साधना के लिये सर्वथा अनुकूल है वह रात्रि 01 बजकर 25 मिनट से 03 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। गोर्वधनपूजा govardhan puja 2019 दिनांक 28 अक्टोबर सोमवार को मुहुर्त प्रातः काल से 07 बजकर 56 मिनट तक या 09 बजकर 21 मिनट से 10 बजकर 46 मिनट तक करना श्रेयस्कर होगा । deepavali 2019

ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) , कलर थेरेपिस्ट एवं और रीडर, 11, न्यू एम.आई.जी. मुखर्जी नगर एम.आर. 8, टेलीफोन ऑफिस के सामने देवास म.प्र. 455001

Related Articles

6 Comments

  1. When I initially commented I appear to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and
    from now on every time a comment is added I recieve 4 emails with the same comment.
    There has to be a means you can remove me from that service?
    Appreciate it!

  2. An intriguing discussion is worth comment. I do think that you need to write more about
    this issue, it might not be a taboo subject but generally folks don’t discuss
    such issues. To the next! Kind regards!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button