डीएम की सुन्द’र बीवी से दोस्ती युवक को पड़ी महँगी, डीएम ने किया…
सोशल मीडिया के दौर में आज-कल दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी घटना हो रही हो उसका पता तुरंत दुनिया के हर कोने में बसे लोगों को पता चल जाता है।भारत की राजधानी दिल्ली से एक ऐसे ही खबर आ रही है।जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।आपको बता दें कि अलीपुरद्वार के डीएम निखिल निर्मल को वेस्ट बंगाल ट्राईबल कॉरपोरेशन का एमडी बना दिया गया है.
लेकिन उन्हें यह पद थाने में एक युवक की पिटाई करने के बाद की गई है।खबर के मुताबिक डीएम निखिल निर्मल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर थाने के अंदर इस युवक की पि’टाई की है।बताया जा रहा है कि इन दोनों ने मिलकर युवक को इतना पीटा की वह बुरी तरह से घा’यल है और उसकी जान भी जा सकती थी।
बता दें कि डीएम निखिल निर्मल ने जिस युवक की पिटाई की है वह फालाकाटा का रहने वाला है और उसका नाम विनोद कुमार है।दरअसल विनोद की दोस्ती डीएम की पत्नी से फेसबुक पर हुई थी।दोस्ती होने के चलते डीएम की पत्नी ने उसको अपने फेसबुक ग्रुप पर भी जोड़ लिया था।डीएम निखिल की पत्नी का नाम नंदिनी है।जोकि सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है।
डीएम की पत्नी नंदिनी का आरोप है कि कुछ दिन पहले विनोद ने उसके खिलाफ फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।जिस के बाद निखिल निर्मल ने 6 जनवरी को विनोद के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी।जिसके चलते विनोद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद अब आगे की कार्रवाई कोर्ट द्वारा की जानी थी।
लेकिन डीएम निखिल ने कोर्ट कार्रवाई से पहले ही इस युवक को खुद ही सजा सुनाने का फैसला किया और अपनी पतनी के साथ फालाकाटा थाने पहुंच गए।डीएम और उनकी पत्नी ने मिलकर उसको जमकर पी’टा।बता दें कि डीएम निखिल निर्मल और उनकी पत्नी नंदिनी द्वारा की गई इस हरकत की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोगों द्वारा उनकी इस हरकत पर नाराजगी जताई जा रही है।सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगर पुलिस गैर कानूनी काम करेगी तो अप-राधियों को कैसे रोका जा सकता है।