आज के बाद भू’लक’र भी गू-गल पर न सर्च करें ये शब्द, वर्ना पलक झपकते ही हो जाएंगे..
सोशल मीडिया और स्मार्टफोंस के दौर में आजकल लोग अपना ज्यादातर वक्त फोन पर ही बिताने लगे हैं। ज्यादातर मोबाइल फोन का होम पेज गूगल सर्च इंजन होता है। गौरतलब है कि गूगल सर्च इंजन काफी प्र’भाव’शा’ली और प्रचलित सर्च इंजन है। जिसकी मदद से हम कहीं पर भी बैठ कर किसी भी चीज के बारे में आसानी से सर्च कर सकते हैं।
गूगल सर्च इंजन पर हमें सिर्फ एक शब्द भी टाइप करने की जरूरत पड़ती है और वह हमें पलक झपकते ही शब्द की सारी इनफार्मेशन ठीक तरीके से मुहैया करवा देता है। कभी-कभी हम गूगल पर कुछ ऐसा सर्च करते हैं कि उसका रिजल्ट हमें गूगल होमपेज पर ही मिल जाता है। वहीं अगर बात करें गूगल सर्च इंजन की तो गूगल सर्च इंजन पुरानी समय से लेकर आज तक अपने सर्च वाले बॉक्स को बहुत ही बड़ा करके दिखाता है।
आपको बता दें कि इस सर्च इंजन में गूगल असिस्टेंट के आ जाने के बाद अब गूगल का एक मोनोपली क्रिएट हो चुका है। पहले गूगल सर्च इंजन में हम सर्च बॉक्स में शब्दों को टाइप करके खोजा करते थे लेकिन गूगल असिस्टेंट क्या जाने के बाद आप और बिना टाइप किए शब्दों को खोजने में भी कामयाब होते हैं और इसके रिजल्ट काफी अच्छे तरीके से आते हैं।
मानो आपको कोई इंसान ही सारा जवाब दे रहा हो स्मा’र्टफो’न यूजर्स गूगल असिस्टेंट से काफी प्रभावित हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गूगल सर्च इंजन में क्या सर्च नहीं करना चाहिए। जिससे आपको कभी भी किसी तरीके की समस्या का सामना करना पड़े। गौरतलब है कि आज बहुत तरह की बैंकिंग फ्रॉ’ड हो या फिर मोबाइल के जरिए बैंकों का एक्सेस पा लेना है’क’र के लिए काफी आसान हो चुका है। इस चक्कर में कोई भी पड़ सकता है।
आपको बता दें कि अगर कोई भी शख्स गूगल मैं बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट को सर्च करता है तो गूगल उस शख्स को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाता है। लेकिन गूगल में जो भी सर्च रिजल्ट आता है वह एक ऐसी हो का पार्ट होता है। इसके साथ कुछ ऐसे रिजल्ट भी देखने को मिलते हैं जो कि एक फि’शिं’ग वेबसाइट होते हैं और यह सिर्फ आपकी इंफॉर्मेशन को कलेक्ट करते हैं।
गूगल में कभी भी किसी भी तरह के सोशल मीडिया वेबसाइट से जुड़ी इं’फॉर्मे’शन को शेयर ना करें। क्योंकि ऐसा करने से आप अपना प्रा’इवे’ट डा’टा गवां सकते हैं। गूगल में भूल से भी किसी भी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल ना करें। अगर आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड करना ही है तो आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करें।