Jio की 5G की टेस्टिंग की वजह से पक्षियों के मरने का दावा जाने हकीकत…
नई दिल्ली: बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर रिलायंस Jio को लेकर कई तरह के फेक न्यूज़ फैलाए जा रहे हैं. कई यूजर्स ने दावा किया है कि JIO की 5G की टेस्टिंग की वजह से पक्षियों की मौत हो रही है. यूजर्स का कहना है कि लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है कि बर्ड फ्लू फैल रहा है.
@RachnaSinghSP नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ”खबर फैल रही है कि Jio के 5G टेस्टिंग से पक्षी मर रहे हैं और बर्ड फ्लू का नाम दिया जा रहा है.” इसी टेक्सट को @Chunni_lal_sahu ने ट्वीट किया है. सोशल मीडिया आजकल ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर हर कोई अपनी बात आसानी से सभी तक पहुंचा सकता है. चाहे वह उसकी दर्द भरी दास्तान हो या फिर किसी के लिए प्यार का एहसास या फिर कुछ झूठी अफवाह या फिर कुछ सच जो भी सोशल मीडिया पर कोई भी खबर आती है तो इतनी तेजी से वायरल होने लगती है कि उसकी चर्चा सभी की जुबान पर होने लगती है.
खबर फैल रही है कि Jio के 5G टेस्टिंग से पक्षी मर रहे हैं और बर्ड फ्लू का नाम दिया जा रहा है।
— Rachna Singh (@RachnaSinghSP) January 12, 2021
इनके इस ट्वीट को बुधवार की शाम तक डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है और करीब 9 हजार लोगों ने लाइक किया है. अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है वह मामला यह है कि JIO (जिओ) की 5G टेस्टिंग को लेकर लोग अफवाह फैला रहे हैं यह मामला क्या है आइए हम आपसे चर्चा करते हैं.बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है इस बीच सोशल मीडिया पर जिओ को लेकर कई तरह के झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया है कि JIO(जिओ )की 5G की टेस्टिंग के कारण से पक्षियों की मौत हो रही है और यूजर्स का कहना है कि लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है कि बर्ड फ्लू फैल रहा है.
क्या है हकीकत?
भारत सरकार ने अभी तक 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं की है तो ऐसे में 5G टेस्टिंग का सवाल ही नहीं उठता है. ”खबर फैल रही है कि Jio के 5G टेस्टिंग से पक्षी मर रहे हैं और बर्ड फ्लू का नाम दिया जा रहा है” इस तरह के दावे पूरी तरह झूठ हैं. इस तरह की अफवाहों को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि दिल्ली समेत 10 राज्यों में बर्ड फ्लू फैल चुका है और सैकड़ों की संख्या में पक्षियों की मौत हो रही है.
देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के मामले आए हैं. सोमवार तक दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी हैं.