घर में पिता ने बिना बताए लगाया CCTV कैम’रा, अगले दिन बेटी को रं’गे हाथ इस हा’ल’त में पक’ड़ा..
आज हम आपको उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे जानकर आप है’रा’न हो जाएंगे। सुल्तानपुर के एक घर में कुछ दिनों से एक व्यापारी के घर से रोज पैसे गा’य’ब हो रहे थे। घर में पति पत्नी और उनकी बेटी रहती थी जोकि 10वीं की छात्रा है। लड़की की मां गृहणी है।
व्यापारी के घर से जब रोज पैसे गायब हो रहे थे तो उसने कई बार पत्नी और बेटी से पूछा लेकिन उन्हें पैसे गायब होने का असली कारण नहीं पता चल पा रहा था। जिसके चलते व्यापारी ने चुपके से घर में सी’सीटी’वी कैम’रा लगाने का फैसला लिया। बताया जाता है कि अगले दिन सी’सीटी’वी कैमरे में जो रिकॉर्ड हुआ उसे देखकर व्यापारी को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो पाया।
व्यापारी ने सीसीटीवी कैम’रे में रिकॉर्ड हुई फु’टे’ज को देखकर अपनी बेटी को वहां पर बुलाया और सारी ह’की’कत कुछ इस तरह से सामने आई कि सब है’रा’न रह गए। व्या’पारी को यकी’न नहीं हो रहा था कि उसकी बेटी ऐसा कोई काम कर सकती है। दरअसल सी’सी’टी’वी फु’टे’ज में से निकाल रही थी और गिनती कर रही थी।
इसके बाद जब उन्होंने बेटी को अपने पास बुलाया और पैसे चु’रा’ने का कारण पूछा तो लड़की ने रोते-रोते बताया कि उसके स्कूल में ही पढ़ने वाले लड़के धोखे से उसका वी’डि’यो बना लिया है और उसे इंट’रनेट पर डालने की धम’की भी दे चुका है। वह उससे पैसे मांगता है। कई बार वह उसे पैसे दे चुकी है लेकिन बार-बार ध’मकि’यां देता है और उससे पैसे मांगता है।
आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा को ब्लै’क’मेल करने वाले युवक ने छात्रा से पहले 50 हजार रुपये लिए। इसके बाद 25 हजार और 50 हजार रुपये और लाने को कहा था। इस मामले के सामने आने के बाद लड़की के पिता ने करेली थाने के निवासी के खि’ला’फ माम’ला द’र्ज कर दिया है।
लड़की के मुताबिक, आरोपी ने अब तक छात्रा से एक लाख से ज्यादा रुपए ले चुका है। पु’लि’स मा’मले को गं’भी’रता से लेते हुए का’र्य’वाही शुरू कर दी है और उस लड़के को पकड़ कर जे’ल भेज दिया गया है।