India Hindi News

मजेदार जोक्स :एक लड़का, लड़की से कहता है – सुना है आपकी मुस्कराहट पर हर कोई मरता है ..

आज से नही बल्कि एक अरसे से

चुटकला मनोरंजन का सबसे सस्ता और लोकप्रिय साधन बना हुआ हैं । ऐसे कई चुटकले हैं जो कोई कितना भी उदास हो लेकिन एक बार सुन ले तो हंसी से लोटपोट हो जाता हैं । आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुटकले लेकर आये हैं जिनको पढ़ते ही आप हंसते हसंते लोटपोट हो जायेगे । जो चुटकले हम आपक लिए लाये हैं इनमे सबसे बड़ी विशेषता ये हैं की ये आपने पहले कही नही पढ़े होगे। आप बचपन से ना जाने कीतने चुटकले सुनते हुए आये होगे लेकिन इन चुटकलों को पढकर एक मिनट के लिए आप अपनी सारी टेंशन और उदासी भूल जायेगे

1. एक गरीब आदमी बोला, “ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी”
अचानक यमदूत आया और बोला…
“तुम्हारी जान लेने आया हूं”
गरीब आदमी- लो! अब गरीब आदमी मजाक भी नहीं कर सकता

2. पप्पू (चिंटू से)- पता है मुझे खुद पर सबसे ज्यादा गर्व कब होता है?
चिंटू- कब भाई?पप्पू- जब परीक्षा हॉल में कुछ आता न हो और पीछे से टीचर आकर
कहे “कॉपी छुपा लो पीछे वाला देख रहा है”
कसम से सीना चौड़ा हो जाता है..

3. पति और पत्नी मंदिर गए…पति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा?
पत्नी- यही कि आप और मैं सातों जन्म तक साथ रहें
पत्नी- और आपने क्या मांगा?
पति- ये हमारा सातवां जन्म हो

4. एक लड़की सुनसान सड़क पर अकेली खड़ी थी. अचानक एक बाइक वाला आया.
लड़का- लिफ्ट लोगी? लड़की- ओके
लड़का- बदले में मुझे क्या मिलेगा? लड़की- जो तुम चाहो
लड़का- ओके 100 का पेट्रोल भरवा देना,लड़की- हट निकल यहां से ,उफ्फ्फ ये महंगाई

5. दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे,
पहला :~ भाई ये 14 February को क्या है ?
दूसरा :~ तेरे पास बीबी है या गर्लफ्रेंड ?
पहला :~ बीबी है ! दूसरा :~ तो फिर महा शिवरात्रि है …….!

6. पति : अरे कहा जा रही हो तुम ?
पत्नी : दिखता नही क्या ? नहाने जा रही हूं !
पति : अरे!! पर मोबाईल लेकर ?
पत्नी: फिर बालटी भरने तक क्या करूँ ?????… पति : :-O :-O

7. एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था. तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं…
बीवी – क्या है ? पति – ज़रा इधर तो आओ …बीवी – लो आ गई, अब बोलो ? पति– ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना ,बीवी – क्यों ?
पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार ,बीवी – ये लो पकड़ लिया ,पति– कुछ हुआ?
बीवी – नहीं तो… पति – अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है.. !!

8. एयरटेल में जॉब अपना रिज्यूम भेजें Airtel पर
लास्ट डेट : 28 फरवरी 2017. लोकेशन : मुम्बई
सैलरी: 95,000/- प्रति माह जॉब डिस्क्रिप्शन:
एयरटेल के टावर पर बैठकर जिओ के सिग्नल रोकना

9. समय एक सा नहीं रहता यारो,
सबका बदलता है…जो कपडे अंग्रेजों के गवर्नर
पहनकर लोगों को डराते थे
आज हमारे बैंड वाले पहनते है।

10. एक बार एक पंजाबी U.P. गया, और वहां एक कुए में गिर गया…
एक आदमी वहां से गुजरा और उसने पंजाबी के चिल्लाने की आवाज सुनी…
U.P. वाला :- “अबे कौन है बे कुए के भीतर?” पंजाबी :- “ओ पाजी ! अस्सी हां”
U.P. वाला :- अबे दो-चार होते तो निकाल भी देते… अब अस्सी को कौन निकाले… पडे रहो भीतर ही…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button