हाशिम अम’ला की इस घो’ष’णा ने क्रिकेट फैं’स को कर दिया भा’वुक, अ’ल्ला’ह का शु’क्रि’या अदा कर कहा..
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज हाशिम अमला किसी पहचान के मो’हता’ज नहीं है। हाशिम अमला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों में से एक हैं। जिन्हें अपने खेल के लिए तो सम्मान मिलता ही है बल्कि उनकी शख्सियत के लिए भी खूब सराहना मिलती है। जब भी हाशिम अमला क्रिकेट के मैदान पर आते हैं तो क्रिकेट के फैंस उनके का’य’ल हो जाते हैं।
आपको बता दें कि 15 साल के शानदार करियर में साउथ अफ्रीका टीम के इस महान बल्लेबाज ने कई शानदार पारियां खेली हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने क्रिकेट से अलविदा लेने का ऐलान कर दिया है। हाशिम अमला ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई पुराने रि’कॉ’र्ड तो’ड़े और कई ने कायम किए हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने बयान में कहा है कि यह सारी तारीफ से उनके लिए नहीं बल्कि अ’ल्ला’ह के लिए हैं। जिसने उन्होंने शानदार यात्रा प्रदान की। उन्होंने कहा कि मैंने इस सफ़र में बहुत सी बातें सीखी हैं, कई दोस्त बनाये हैं और भा’ईचा’रा सां’झा किया है। जिंदगी के इस मुकाम पर पहुंचने के बाद अपने माँ-बाप का शु’क्रिया अदा करते हुए हाशिम अमला ने कहा कि मैं अपने माता-पिता को उनकी दुआओं, उनके प्यार और उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूँ, ये सब उन्ही की ब’दौ’ल’त मुमकिन हो पाया है।
मैं दक्षिण अफ़्रीका की टीम के लिए इतने साल खेल पाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार, दोस्तों, और एजेंट, अपनी टीम के साथी और स्टाफ़ के हर सदस्य का धन्यवाद कहना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि सभी का दिल से शुक्रिया। उन्होंने अपने चाहने वालों का भी शुक्रिया कहा। हाशिम अमला ने अपने करियर में कमाल की कामयाबी हासिल की है।
ऐसा पहले ही से माना जा रहा था की आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद हाशिम अमला सं’न्या’स ले सकते हैं। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में साउथ अफ़्रीका का प्रद’र्शन नि’राशा’जन’क रहा। गौरतलब है कि वो साउथ अफ़्रीका के एकमात्र बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। इसके साथ हाशिम अमला ने कुल 349 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 18,672 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 55 सेंचुरी लगाएँ।