India Hindi Newsराष्ट्रीय
सांप के काटने पर ये दो इलाज जरूर करें, न जाने कब आपके काम आ जाये और किसी की जिंदगी बच जाए
भोपाल। कई लोगों का भ्रम है कि सांप लोगों को बिना वजह डस लेते है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपको बता दें कि सांप लोगों को बिना मतलब नहीं डंसते है। जब भी उन्हें अपने आस-पास खतरा महसूस होता है तब ही वह सेल्फ डिफेंस में डंसते हैं। बीते महीनों पहले लोगों को जागरुक करने के लिए भोपाल की ह्यूमन फोर एनिमल सोसाइटी के द्वारा वर्ल्ड स्नैक डे मनाया गया थी। जिस दौरान उप वन निरीक्षक संदीप फेलोस ने विशेष सांपों की जानकारी दी थी। आपको बता दें कि पूरे भारत में सांप की 276 प्रजाति हैं। इसमें से 36 प्रजाति मध्य प्रदेश में हैं।