अगर सोनिया गाँधी से नही होती राजीव गाँधी की शादी तो ये लडकी होती उनकी पत्नी ..
दोस्तों बॉलीवुड और रजनीति का
बरसों पुराना नाता रहा है आज भी आप देखेंगे बहुत सारे सितारे राजनीति में कदम रख चुके है लेकिन क्या आप जानते है कि बॉलीवुड से राजकपूर की बड़ी बेटी रितु आज गाँधी परिवार की बहु होती जी हाँ सुनने में ये आपको थोडा बहुत अजीब लगेगा लेकिन यही सच है कि सोनिया गाँधी से पहले गाँधी परिवार में किसी और का नाम जुड़ने वाला था और ये बात इंदिरा गाँधी को भी मालूम थी लेकिन वो कहते है न कि जोडिया तो आसमान से बनकर आती है इसमें इंसान क्या कर सकता है.
जिस समय राजीव गाँधी और ऋतू की
शादी की बात चली थी उसी दौरान राजीव गाँधी सोनिया से टकरा गए और इन्हें उनसे पहली नजर में ही प्यार हो गया फिर क्या था दोनों ने शादी कर ली और इंदिरा गाँधी ने भी कपूर परिवार से रिश्ते की बात को यहीं रोक लिया उनके लिए बेटे की ख़ुशी से बढकर कुछ नही था इसके बाद उन्होंने अपने बेटे राजीव गाँधी की शादी सोनिया से करवा दी और आज सोनिया उनके घर की बहु है
राजनीति में ऐसे बहुत सारे किससे छिपे हुए है
जो अगर खुल गए तो आप हैरान रह जाओगे ये किससे बहुत पुराने है और आजकल पुराने किस्सों पर ज्यादातर किसी का ध्यान नही जाता है लोग तो अपने कामो में इतने बीजी हो चुके है कि उनके पास दूसरी चीजो के लिए समय ही नही है फिलहाल ये बात तो सच है कि इंदिरा गाँधी की पहली पंसद सोनिया गाँधी थी बल्कि वे तो कपूर खानदान से अपना रिश्ता जोड़ना चाहती थी.
सोनिया गाँधी राजीव गाँधी की पहली पसंद थी
उनकी शादी के बाद राजीव गाँधी ज्यदातर बीमार रहते थे उनके 2 बच्चे हुए प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी. कहा जाता है कि प्रियंका गाँधी पूरी अपनी दादी इंदिरा गाँधी पर गयी है उनके पहनावे से लेकर उनके बालो का छोटा होना उन्हें अपनी दादी की परछाई बताता है