महाराष्ट्र के साथ इस राज्य में भी बन सकती है कांग्रेस सरकार, शिवसेना के साथ और…
महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब कर्नाटक में विधानसभा उप चुनाव होने वाले हैं। जिससे लेकर कांग्रेस काफी उत्साहित नजर आ रही है। गौरतलब है कि 2 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के साथ देश के अन्य राज्यों की 52 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
अब कर्नाटक में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस जो’रों शो’रों से चुनाव प्रचार में जुट गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार से मोहभंग होने और राज्य में बीजेपी सरकार के पतन के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि दोनों राज्यों में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है।
इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई रैलियों को संबोधित किया लेकिन फिर भी बीजेपी ज्यादा सीटें हासिल करने में अस’फल साबित हुई है। आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत करते हुए सिद्धारमैया हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव की बात कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है।
उनका कहना है कि उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को इ’स्ती’फा देना पड़ सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के विपरीत, उनकी पार्टी स्थिरता के बिना अ’ल्पसंख्य’क सरकार बनाने के बजाय मध्यावधि चुनाव के लिए जाना चाहेगी। आपको बता दें कि सिद्धारमैया बोले- कर्नाटक में अप’वित्र सरकार, विधानसभा उपचुनाव में हम 12 सीटें जीतेंगे।
इसके अलावा सिद्धारमैया ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावों से पहले कांग्रेस से बीजेपी में जाने वाले नेताओं के बारे में कहा कि आखिरकार वे हा’र गए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के आगामी उ’पचुनाव में द’ल’बद’लुओं का हाल भी अन्य राज्यों की तरह ही होगा और मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को इ’स्ती’फा देना पड़ेगा।
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। 17 विधायकों को अयोग्य करार ठहराए जाने की वजह से 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।