LIVE SRH vs KXIP: हैदराबाद की खराब शुरुआत, 8 ओवर में 50/3; अंकित राजपूत ने तीन विकेट लिए
हैदराबाद.राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवर में तीन विकेट पर 40 रन बना लिए हैं। मनीष पांडेय 10 और शाकिब अल हसन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। कप्तान केन विलियम्सन 0, शिखर धवन 11 और रिद्धिमान साहा 6 रन बनाकर अंकित राजपूत की गेंद पर आउट हो गए। इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने टीम इलेवन में दो बदलाव किया। युवराज सिंह और डेविड मिलर की जगह मनोज तिवारी और क्रिस गेल को टीम में शामिल किया। 2014 के बाद से पंजाब राजीव गांधी स्टेडियम में कोई भी मैच नहीं जीत पाई है।
संभावित टीमें :
सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, केन विलियम्सन (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, रशीद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब:लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनोज तिवारी, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाय, बरिंदर सरन, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान।
दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते
-हैदराबाद ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 118 रनों का बचाव कर लिया। वहीं, पंजाब ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली को एक बेहद करीबी मुकाबले में 4 रन से हरा दिया था।