शादी करके बच्चे पैदा करना चाहती हैं जया किशोरी, देखें बचपन में कितनी सुंदर की साध्वी
इन दिनों मोटिवेशनल स्पीकर और आध्यात्मिक वक्ता में जया किशोरी जी एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। 23 वर्ष की उम्र में ही इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस उम्र में ही जया किशोरी जी एक अलग नाम सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। देश भर के लोग उन्हें पहचानते हैं खास कर युवाओं के बीच वे बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय हैं। जया किशोरी जी सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय रहती हैं।उनके द्वारा दिये उपदेश सोशल मीडिया पर बहुत वाइरल होते हैं।
जया किशोरी जी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब जोर शोर से वायरल होती हैं।देश के लगभग हर व्यक्ति ने जया किशोरी जी की तस्वीर तो देख ही रखी होंगी। लेकिन दोस्तो आज हम आपको जया किशोरी जी की बचपन की कुछ प्यारी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
यह तस्वीर आप देख सकते हैं इस तस्वीर में प्यारी सी छोटी सी जय किशोरी जी अपने पिता के साथ उनके गोद में बैठीं हुई नजर आ रहीं हैं।
जया किशोरी जी जब सात साल की थी,उन्होंने तब से ही भजन गायन शुरू कर दिया था। यह जो तस्वीर आप देखके हैं यह उन्ही दिनों के दौरान की है।
एक और तस्वीर में दोस्तों आप देख सकते हैं कि जया किशोरी जी अपनी दादी के साथ दादी की गोद मे मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं।
जया किशोरी जी को मात्र 9 वर्ष की उम्र में ही कठिन कठिन संस्कृत के स्रोत कंठस्थ थे। इतनी कम में ही ये बड़े बड़े स्त्रोत मुंह जुबानी याद कर चुकी थीं।
जया किशोरी जी नारायण सेवा संस्थान के बच्चों के साथ समय बिताना बहुत पसंद करती थी। जया किशोरी जी की कमाई का एक बड़ा हिस्सा इस आश्रम में दान जाता है।
जया किशोरी जी का जन्म राजस्थान में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके परिवार और घर मे उन्हें शुरू से ही एक पूजा पाठ और आध्यत्मिक वातावरण प्राप्त हुआ है। यही कारण है कि जया किशोरी जी भी बचपन से ही कृष्ण भक्ति में ही लीन रहीं है।
जया किशोरी जी अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं। वे किसी सामान्य लड़की की ही तरह अपना भी घर बसाना चाहती हैं। एक सामान्य लड़की की ही तरह शादी करके जया किशोरी जी भी माँ बनना चाहती हैं । अधिकतर ऐसा देखा गया है कि आध्यात्मिक वक्ता इस तरह की सांसारिक चीजों से दूर रहते हैं। लेकिन जया किशोरी जी ऐसी नही है।