Uncategorized

पर्स में आज ही रख लें ये 4 चीजे जिन्दगी में कभी नही होगी पैसो की तंगी ..

दोस्तों पर्स रखना तो आज के समय में

आम बात है लेकिन अधिकतर लोगो के साथ क्या होता है कुछ दिन तो पर्स पैसो से भरा रहेगा और थोड़े दिन बाद पर्स पूरा खाली हो जाता है यानि कि ऐसे लोगो के पास पैसा आता तो है लेकिन ज्यादा समय तक टिकता नही है पूरी साल मेहनत करने के बाद भी इनके पास धन जमा नही हो पाता है यदि आपके साथ भी कुछ इस तरह की धन संबंधित घटनाएं हो रही है तो आज हम आपको 4 ऐसी चीजो के बारे में बताने जा रहे है जिनको अगर आप अपने पर्स में रखते है यो आपको कभी धन की कमी नही होगी.

आपको अपने पर्स में

कमल का फूल रखना है क्योंकि कमल को सौभाग्य बढ़ाने का प्रतीक माना जाता है इसलिए अगर आप इसे अपने साथ रखते है तो आपको धन की कमी नही होगी और अगर आप पर्स खाली भी रहता है तो वह भी माँ लक्ष्मी की कृपा से भरा रहेगा.

elss mutual fund doubles income tax savers money in one year

यूँ तो समुद्र में मिलने वाली मुद्री

सीपियां आपके बहुत काम आती है लेकीन बहुत कम लोग ये बात जानते है कि ये सीपिया आपके बिगड़े भाग को बनाने का भी काम करती है यानि कि अगर आपको धन की तंगी है तो ये उसे भी दूर करती है इसलिए आपको 7 मुद्री सीपियां अपने पर्स में रखनी है.
जब भी आप घर से बाहर जाते है तो अपने पर्स में कुछ चावल के दाने जरुर रखे. चावल शुद्धता का प्रतीक होते है और हर पूजा पाठ में इनका इस्तेमाल भी होता है और फिर आप आप मन्दिर जाकर इन्हें लक्ष्मी माता को अर्पित कर दें.

these are the names of the shares of government companies that make money manifold in hindi

लक्ष्मी माता की फोटो को

घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है जिस तरह से ये घर में रखने से आपके घर में धन की बरसात करती है ठीक ऐसे ही अगर आप अपने पर्स में माँ लक्ष्मी की फोटो रखते है तो आपका पर्स कभी खाली नही रहता है.

Related Articles

One Comment

  1. Thank you great post. Hello Administ . Metropol Halı Karaca Halı Öztekin ve Selçuklu Halı Cami Halısı ve Cami Halıları Türkiye’nin En Büyük Cami Halısı Fabrikasıyız…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button