India Hindi News

मजेदार जोक्स: पति अपनी नौकरानी से प्यार करता था, पति- तुम तो मेरी बीवी से भी ज्यादा सुंदर हो..

आजकल के इस स्ट्रेस भरी लाइफ में इंसान जैसे हंसना ही भूल गया है. वह काम में इतना मशगूल हो गया है कि खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाता. लेकिन खुद पर इतना जुल्म ढाना भी गलत है. अगर आप अपने साथ ऐसा करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब तरह-तरह की बीमारियां आपको अपने चपेट में ले लेंगी. इसलिए स्वस्थ रहने का पहला मंत्र यही है कि खुद के लिए थोड़ा समय निकालना और मन को प्रसन्न रखना. यदि आपका मन प्रसन्न रहेगा तभी आप स्वस्थ रहेंगे. अब प्रश्न ये है कि मन को खुश करने के लिए क्या किया जाए. क्या किया जाए जो दिनभर की थकान दूर हो जाये और चेहरे पर हलकी सी मुस्कान आ जाए. यह सुनने में आपको बहुत मुश्किल लग रहा होगा लेकिन है बहुत आसान. यदि आप दिन भर के बिजी शेड्यूल में से 15 मिनट निकाल कर जोक्स पढ़ लेंगे तो आपकी दिनभर की थकान भी दूर हो जायेगी और मन भी खुश रहेगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं, जो सोशल मीडिया बहुत वायरल हैं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

 

अध्यापक- कल स्कूल क्यों नहीं आये?

पिंटू- सर मेरे पापा हॉस्पिटल में हैं

अध्यापक- ओह..! अच्छा कोई बात नहीं चलो बैठ जाओ

पिंटू फिर 2-3 दिन बाद स्कूल गया..

अध्यापक- दो दिन से स्कूल क्यों नहीं आये?

पिंटू- मेरे पापा हॉस्पिटल में हैं ना

अध्यापक- अभी तुम्हारे पापा ठीक नहीं हुए?

पिंटू- अरे सर वो तो खुद डॉक्टर हैं

पति अपनी नौकरानी से प्यार करता था

पति- तुम तो मेरी बीवी से भी सुंदर हो..

नौकरानी- झूठ मत बोलो मालिक..

पति- नहीं सच बोल रहा हूं

नौकरानी- अच्छा ड्राइवर तो बोल रहा था मेमसाहब

ही ज्यादा सुंदर हैं

पति बेहोश…

दुकानदार- क्या चाहिए साहेब?

ग्राहक- बीवी से लड़ने की हिम्मत चाहिए, ताकत चाहिए,

अक्ल चाहिए

दुकानदार- अरे छेदन फ्रिज से एक क्वार्टर और एक

मूंग दाल का पैकेट दे जल्दी

एक दिन चप्पु ने हिंदी के टीचर से एक सवाल किया

चप्पु (टीचर से)- सर, औरतें इतने सारे गहने क्यों पहनती हैं?

टीचर (थोड़ी देर सोचने के बाद)- गहने पहनने से पता चलता है कि वो वो शादीशुदा हैं

चप्पु- लेकिन आदमी गहने क्यों नहीं पहनते हैं?

टीचर- क्योंकि बेटा आदमी की तो शक्ल से ही पता चल

जाता है कि वो शादीशुदा है

कानपुरी धमाका

टीचर(लड़के से)- काहे बे…कल स्कूल काहे नहीं आये?

लड़का- काहे…कल जौ आये रहें,

उनका कलेक्टर बना दिए हो का..!!

तेरी फांसी का समय हो गया

कैदी- पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी

सिपाही- जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,

इसलिए तेरा काम पहले.

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button