भगवान गणेश जी की कृपा से इन पांच राशि वालों का होने जा रहा है बड़ा परिवर्तन, देखिए आपकी राशि
आज का पंचांग पंडित पीएस त्रिपाठी
दिनांक 28.08.2019, शुभ संवत 2076 शक 1941 …, सूर्य दक्षिणायन का … भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष…. त्रयोदशी तिथि… रात्रि को 11 बजकर 29 मिनट तक … बुधवार… पुष्य नक्षत्र.. रात्रि को 10 बजकर 55 मिनट तक … आज चन्द्रमा …कर्क राशि में… आज का राहुकाल दोपहर को 12 बजकर 05 मिनट से 01 बजकर 39 मिनट तक होगा …
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि-परिवार के लोगों का व्यवहार दुखी कर सकता है….अनिंद्रा और तनाव संभव….खर्च बढ़ सकता है….सूर्य के उपाय – 1. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें, 3. केशर, इलायची, गुड, गेहू का सामान दान करें, 4. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें, वृषभ – बॉस और सहयोगियों का साथ मिलेगा …. घरेलू उत्सव में सभी शामिल होंगे.. दिनभर व्यस्तता रहेगी…. चंद्रमा से उत्पन्न कष्ट के लिए – 1. ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें, 2. दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें, 3. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें, मिथुन- किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता …डाक्टरों के चक्कर लगेंगे.. खर्च की अधिकता रहेगी…राहु जनित दोषों की निवृत्ति के लिए -1.ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें, 2. किसी मरीज को दवाई का दान करें, 3. पक्षियों को अन्न खिलायें,
कर्क-लगातार रूटिन से बाहर रह सकते हैं… स्वयं के कार्य में विलंब… बड़ो से व्यवहारिक मतभेद संभव…. गुरू के उपाय – 1. ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें, 2. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें, 3. साईजी के दर्षन करें…. सिंह -नये वाहन की खरीदी…. अध्ययन हेतु लंबी यात्रा…. फूडपायजनिंग….. मंगल के उपाय -1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें, 2. हनुमानजी की उपासना करें, 3. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें, कन्या – एलर्जी या धूप में रहने से स्वास्थगत कष्ट संभव…. प्रेम संबंध में पंगा…. उदररोग… शनि के उपाय – 1.‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें, 2. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, 3. काली वस्तु का दान करें, तुला – दोस्तो के साथ झगड़ा हो सकता है…वाणी पर संयम रखें…. अपनों से धोखा… 1. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें, 2. शक्कर पेड के जड़ में रखें। 3. गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें,
वृश्चिक – तर्क शक्ति उत्तम… वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे…अनिद्रा तथा तनाव…. बुध के उपाय – 1. ऊॅ बुधाय नमः का जाप करें, 2. गणपतिजी की आराधना करें तथा हरिभजन करें, 3.गरीबों को नित्य एक कप मूंग का दान करें। धनु – कपड़ो जेवरों पर खर्च होगा… कई सालों बाद रिष्तोदारों से मुलाकात, आहार में संयमितता बरतें… शुक्र के उपाय -1.ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा माॅ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें, 2. चावल, दूध, दही का दान करें साथ ही सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग का सामान दान करें, 3. गायत्री मंत्र का जाप करें, स्वेत वस्त्र दान करें।
मकर – रिजल्ट अपेक्षाकृत ना आने से परिवारवाले नाराज होंगे… एकाग्रता की लगातार कमी… अनुषासनहीन ना बनें…. बृहस्पतिजनित दोषों की निवृत्ति के लिए -1. ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,2. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,3. केशर या चंदन का तिलक करें, कुंभ-विवाह संबंधी कार्य हो सकता है…. किसी प्रकार की एलर्जी के कारण कष्ट…शनिजनित दोषों से निवारण के लिए – 1.‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें, 2.भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, 3. उड़द या तिल या सरसों का तेल दान करें, मीन -संतान तथा उसके शिक्षा की चिंता.. वाहन से चोट की आषंका…मंगल की शांति के लिए – 1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः या ऊॅ भौं भीमाय नमः का जाप करें, 2. हनुमानजी की उपासना करें, 3. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें,
Of course, your article is good enough, majorsite but I thought it would be much better to see professional photos and videos together. There are articles and photos on these topics on my homepage, so please visit and share your opinions.