छत्तीसगढ़

हाथकरघा और खेती में छत्तीसगढ़ के कार्य सराहनीय : प्रधानमंत्री

रायपुर. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में हाथकरघा और खेती के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की सराहना की है। श्री मोदी कल 22 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के अपने प्रवास को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को भेजे गए अपने ट्विटर संदेश में लिखा है कि मुझे छत्तीसगढ़ के दौरे पर काफी खुशी हो रही है। कल (22 सितम्बर को) मैं छत्तीसगढ़ का दौरा करूंगा। मेरे द्वारा जांजगीर-चांपा में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना और रेलमार्ग (बिलासपुर-अनूपपुर) परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। मैं इस अवसर पर जांजगीर में आयोजित हाथकरघा और कृषि प्रदर्शनी का भी अवलोकन करूंगा। हाथकरघा और कृषि क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने बहुत अच्छा कार्य किया है।
लगभग साढ़े तीन साल में प्रधानमंत्री का यह छठवां छत्तीसगढ़ दौरा उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का विगत लगभग साढ़े तीन साल में छत्तीसगढ़ का यह छठ्वां प्रवास होगा। वे इसके पहले 09 मई 2015, 21 फरवरी 2016, एक नवम्बर 2016, 14 अप्रैल 2018 और 14 जून 2018 को राज्य के दौरे पर आ चुके हैं। श्री मोदी पहली बार 09 मई 2015 को राज्य के प्रवास पर दंतेवाड़ा आए थे, जहां उनकी उपस्थिति में 24 हजार करोड़ रूपए की रेल मार्ग परियोजना और लौह अयस्क प्रसंस्करण संयंत्रों की परियोजनाओं के लिए एमओयू हुआ था। श्री मोदी ने दंतेवाड़ा के पास ग्राम जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी का भी दौरा किया था। वे दूसरी बार 21 फरवरी 2016 को नया रायपुर और ग्राम कुर्रूभाट (विकासखण्ड-डोंगरगढ़), जिला राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। नया रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए 40 हजार मकानों की बड़ी परियोजना और इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर का शिलान्यास किया था। श्री मोदी ने राजनांदगांव जिले के कार्यक्रम में देश के गांवों को शहरों जैसी बुनियादी सुविधाएं देने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में रूर्बन मिशन का राष्ट्र व्यापी शुभारंभ किया था। श्री मोदी तीसरी बार एक नवम्बर 2016 को छत्तीसगढ़ आए थे। उन्होंने नया रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ किया था। श्री मोदी छत्तीसगढ़ के चौथे प्रवास में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को बीजापुर जिले के ग्राम जांगला आए थे और वहां उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे देश के लिए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों की योजना तथा राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज अभियान का शुभारंभ किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button