Uncategorized

सऊदी अरब में हुआ बड़ा हाद’सा, उमराह करने जा रहे लोगों की मौ’त पर मोदी ने जताया अफ़’सोस

रियाद: सऊदी अरब से एक दुः’खद ख़बर सुनने को मिल रही है. सऊदी अरब में एक हा’दसा हुआ है जिसमें 35 लोगों के मा’रे जाने की सूचना प्राप्त हुई है. ये सभी विदेशी तीर्थयात्री हैं जो उमरा करने के मक़सद से सऊदी अरब में आये थे. मदीना के पास हुए इस हा’दसे में कुछ लोगों के घा’यल होने की भी ख़बर है. हिजरा रोड पर एक चार्टर्ड बस अचानक ही एक लोडर से जा टक’राई.

शुरूआती रिपोर्ट्स में आया था कि 39 लोग मा’रे गए हैं लेकिन बाद में जो आधिकारिक सूचना प्राप्त हुई है उसमें 35 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. कुछ लोगों के घायल होने की भी ख़बर आ रही है. इसमें जिन लोगों की मौ’त हुई है सभी विदेशी नागरिक बताये जा रहे हैं. हा’दसा इस क़दर भयावह था कि बस के परखच्चे उ’ड़ गए. इस हादसे के बाद दुनिया भर से सऊदी अरब के लिए सहानुभूति सन्देश आ रहे हैं.

समाचार वेबसाइट “भारत दुनिया डॉट ओआरजी” के मुताबिक़ इस हादसे में कई अन्य लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. हादसे की सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुँची और घायलों को अस्पताल में दाख़िल कराया. हादसे के कारणों की जाँच की बात सरकार ने कर दी है. सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि बुधवार को एक खुदाई करने वाली मशीन से बस की टक्कर से सऊदी अरब में 35 उमराह यात्री मा’रे गए हैं.

आपको बता दें कि हाद’सा जिस जगह पर हुआ है वो जगह मदीना से 170 किलोमीटर की दूरी पर है. हिजरा रोड पर स्थित अल-अखल गाँव के पास ये हाद’सा हुआ है. ये एक निजी चार्टर्ड बस थी, इस बस में 39 लोगों के सवार होने की ख़बर है. ये वहीँ पर एक लोडर से टकरा गई. घायलों का इलाज अल-हमना अस्पताल में चल रहा है. बस में सवार लोग एशियाई और अरब मूल के बताये जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक ट्वीट करके कहा,”सऊदी अरब में मक्का के पास बस दुर्घटना की खबर से दुखी हूं। हादसे में मा’रे गये लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों की जल्द सलामती की दुआ करता हूं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button