प्रशासन
NGO मालव मंथन द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र प्रथम बटालियन में आरोग्य संपदा का रोपण किया
मोज़ेक वर्क स्किल प्राइवेट लिमिटेड द्वरा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र प्रथम बटालियन द्वारा आयोजित वृक्षा रोपण कार्यक्रम में मालव मंथन द्वारा आरोग्य संपदा का रोपण किया जिसमे कौशल केंद्र के मेंटर्स एवं प्रशिक्षु पुलिस बटालियन के अधीकरी एवं कई सामाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे औषधीय पौधों की जानकारी स्वप्निल व्यास ने दी वही अतिथियों का स्वागत कौशल केंद्र की बच्चियों द्वरा निर्मित कपड़े की थैलीया देकर किया
मोज़ेक वर्क स्किल प्राइवेट लिमिटेड द्वरा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र प्रथम बटालियन द्वारा आयोजित वृक्षा रोपण कार्यक्रम में मालवमंथन द्वरा आरोग्य संपदा का रोपण किया

जिसमे कौशल केंद्र के मेंटर्स एवं प्रशिक्षु पुलिस बटालियन के अधीकरी एवं कई सामाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे औषधीय पौधों की जानकारी देते हुए स्वप्निल व्यास ने बताया की यहाँ आज हमने जीतने भी पोधो का रोपण किया वह सभी हमारी रोज की जरूरतों में काम आने वाले पौधे है एवं हमारी यह आवश्यकता ही उनके स्वरक्षण का भाव पैदा करती हैं एवं

आज के इस अंधी प्रतिस्पर्धा के युग में हम अपने कौशल विकास का प्रयोग इको फ्रेंडली वास्तु निर्माण में भी करे ताकी समाज को एक नई राह मिले अतिथियों का स्वागत कौशल केंद्र की बच्चियों द्वरा निर्मित कपड़े की थैलीया देकर किया
