इवेंट में ड्रेस ने बढ़ाई एक्ट्रेस की परेशानी, पूरे टाइम करती रही एडजस्ट
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा हाल ही में वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने कट स्लिट गाउन और हॉट पेंट पहना हुआ था। निया ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन इसके साथ यह देखने को भी मिला कि निया ड्रेस में कम्फ़र्टेबल नहीं हैं। इवेंट के दौरान पूरे समय निया को ड्रेस एडजस्ट करते देखा गया। इतना ही नहीं, वे इस दौरान कुछ नर्वस भी नजर आ रही थीं।
बातचीत में निया ने बताया, “ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने आउटफिट के कारण नर्वस थी। मैं परफेक्ट दिखना चाहती थी। लेकिन यह आउटफिट मेरे लिए सिर दर्द बन गया। शायद यही कारण था कि मैं इवेंट के दौरान नर्वस थी।” निया ने यह भी कहा कि वे सीरीज को लेकर बिलकुल भी नर्वस नहीं हैं। क्योंकि वे खुश हैं कि इसे अच्छी तरह से प्रमोट कर रही हैं।
किसने डिजाइन किया आउटफिट
– ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए निया का यह आउटफिट खासतौर पर उनके क्लोज फ्रेंड शाहिद आमिर ने डिजाइन किया था। शाहिद पहले भी निया के साथ काम कर चुके हैं। निया कहती हैं, “कई बार ट्रायल के बावजूद इस ड्रेस में कुछ गड़बड़ी रह गई थी। लेकिन मुझे शाहिद का स्टाइल बहुत पसंद है।”
Nice article inspiring thanks. Hello Administ . Hacklink , Hacklink panel , Hacklink al Hacklink panel