करोड़ों की मालकिन हैं कातिल फिगर वाली निया शर्मा, एक एपिसोड के लिए लेती हैं इतनी फीस
नई दिल्ली: निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों और रिवीलिंग आउटफिट के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. बीते कई सालों से छोटे पर्दे पर निया शर्मा (Nia Sharma) दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं.
हाल ही में उन्होंने टीवी के सबसे विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) में एंट्री ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निया शर्मा (Nia Sharma) एक एपिसोड के लिए कितना चार्ज करती हैं? सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
करोड़ों की मालकिन हैं निया शर्मासोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक निया शर्मा (Nia Sharma) ने हाल ही में अपना नया घर खरीदा है. अपने परिवार के साथ वह इस आलीशान घर में शिफ्ट हो गई हैं और उन्होंने अपने इस खूबसूरत घर का इंटीरियर उन्होंने व्हाइट रखा है.
एक एपिसोड के लेती हैं 80 हजार
View this post on Instagram
निया शर्मा (Nia Sharma) पिछले कई सालों से टीवी की दुनिया में हैं और अब तक उन्होंने कई सुपरहिट टीवी शोज दिए हैं. एक्ट्रेस की सालाना कमाई साल 2016 के बाद से अब तक काफी बढ़ गई है. इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक निया शर्मा (Nia Sharma) अपने एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपये तक चार्ज करती हैं.
एक एड के लिए इतनी है फीस
इतना ही नहीं निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी शोज और फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, म्यूजिक वीडियो, टीवी एड से भी लाखों रुपये कमाती हैं. जहां तक निया शर्मा (Nia Sharma) द्वारा किए जाने वाले TVC की बात है तो वह एक एपिसोड के लिए 60 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं. करोड़ों की मालकिन हैं निया शर्मा।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक निया शर्मा (Nia Sharma) ने हाल ही में अपना नया घर खरीदा है. अपने परिवार के साथ वह इस आलीशान घर में शिफ्ट हो गई हैं और उन्होंने अपने इस खूबसूरत घर का इंटीरियर उन्होंने व्हाइट रखा है.
https://drugsoverthecounter.com/# sleeping pills over the counter
over the counter insulin antibiotic eye drops over the counter
https://over-the-counter-drug.com/# best over the counter acne treatment
п»їover the counter anxiety medication over the counter viagra substitute
uti medicine over the counter pills like viagra over the counter
scabies treatment over the counter walmart over the counter sleep aids that work
over the counter medicine for anxiety and stress over the counter muscle relaxers
over the counter erectile pills at walgreens male uti treatment over the counter