एजुकेशन

दो दिन में अब आपको मिल सकेगा ड्रा’इविं’ग ला’इसें’स, घर बैठे ही करें ये एक काम..

अगर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि सरकारी काम करवाने बहुत मुश्किल होते हैं। एक डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के सैकड़ों च’क्कर मा’रने पड़ते हैं। गौरतलब है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना वाहन चालकों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। अक्सर लोग कहते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर का’टने पड़ते हैं। आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए सरकार नियमों को काफी आसान बनाने में लगी हुई है।

अब आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको आरटीओ दफ्तर के चक्कर मा’रने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा और अच्छे महीने के बाद ही यह लर्निंग लाइसेंस पक्का लाइसेंस बन सकता है। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको 200 रूपये फीस देनी होगी।

अगर आपने अभी तक एक बार भी लाइसेंस नहीं बनवाया है तो पहले लर्निंग ही बनवाई है। लाइसेंस बनवाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी जरूरी है। आपको बता दें कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है। इसके लिए आपको राज’मार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा और https://parivahan.gov.in/sarathiservice10/stateSelection.do पर क्लिक करना होगा।

सबसे पहले अपना राज्य चुनें। राज्य के चुनाव के बाद लर्न’र के लिए ऑप्शन होता है। वहां क्लिक करने पर पूरा फॉर्म खुलता है। फॉर्म भरने के बाद एक नंबर जेनरेट होगा, जिसे सेव कर लें। यहां आपको उम्र प्रमाण पत्र, एड्रैस प्रूफ, आईडी प्रूफ अ’टैच करना होता है। राज्यों की लिस्ट में से अपना राज्य चूज करने और लर्नर ऑप्शन पर जाकर फार्म भरे यहां आपको अपना एड्रेस प्रूफ ऑफ आ’इडें’टिटी प्रूफ भी अटैच करना होगा।

इसके साथ ही फोटोस और डिजिटल सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे यह सब करके आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉ’ट बु’क करना होगा और इसकी फीस भरनी होगी। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा। जिसे सेव करके रख लीजिए। इसके बाद आपको आरटीओ ऑफिस जाकर प्लॉट के हिसाब से टेस्ट देना होगा।

यह टेस्ट ऑनलाइन होता है और इसमें आप को ट्रै’फि’क निय’मों के बारे में पूछा जाता है। जैसे-जैसे आप सवालों के जवाब देते जाएंगे उनके पास सही या गलत उत्तर के बारे में सूचना मिलती रहेगी और टेस्ट पूरा करते ही आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा। अगर आपने पास कर लिया तो 2 दिनों के अंदर आपका लर्निंग लाइसेंस बन कर आपको मिल जाएगा जिसकी वैधता 6 महीने तक होती है।

Related Articles

142 Comments

  1. Do you wanna that your router covers wide areas with an internet connection. Then, you have to make a connection with the asus repeater. Get the detailed information from here.
    “성인웹툰”Thanks for sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button